Bihar Laghu Udyog Yojana Online Registration 2024: बिहार लघु उद्योग योजना का आवेदन कैसे करें ?

Bihar Laghu Udyog Yojana Online Registration: बिहार की सरकार अपने राज्य के लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से कई सारी योजनाओं को संचालित कर रही है। गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को गरीबी के दलदल से निकालने के लिए राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिससे कि वह स्वयं का लघु उद्योग स्थापित कर सकें।

बिहार सरकार के द्वारा लघु उद्योग योजना को चलाया जाता है, जिसकी सहायता से पात्र लोगों को ₹200000 तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है। आइये विस्तार से आपको बिहार लघु उद्योग योजना के बारे में बताते हैं।

बिहार राज्य में बेरोजगारी का स्टार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के द्वारा स्वयं का बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जा रहा है।

सरकार के द्वारा लोन पर अनुदान भी दिया जाता है। आसानी से आवेदन करने के बाद लघु उद्योग योजना की सहायता से आप लोन हासिल कर सकते हैं। राज्य सरकार के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को भी सरल रखा गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लोन प्राप्त करने में भी आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। चलिए आपको बताते हैं कि बिहार लघु उद्योग योजना क्या है? कौन-कौन से लोग योजना का लाभ लेने के पात्र हैं, किन दस्तावेजों के साथ आप बिहार लघु उद्योग योजना का लाभ ले सकते हैं।

Bihar Laghu Udyog Yojana 2024

योजना का नाम लघु उद्योग योजना
राज्यबिहार
लाभार्थीबिहार के गरीब व माध्यम वर्गीय परिवार
उद्देश्यलघु उद्योग स्थापित करने के लिए बिना ब्याज पर लोन
लाभ10 लाख तक का लोन व 2 लाख का अनुदान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

Bihar Laghu Udyog Yojana Kya Hai?

बिहार लघु उद्योग योजना एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से बिहार सरकार बेरोजगारों को स्वयं का व्यापार शुरू करने के लिए लोन मुहैया करवाती है।यह योजना खास गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है।

साथ ही ₹200000 का अनुदान सरकार के द्वारा दिया जाता है। जिन परिवारों की आय ₹6000 से भी काम है और वह स्वयं का व्यवसाय शुरू नहीं कर पा रहे हैं, वह योजना का लाभ लेकर लोन हासिल कर सकते हैं।

योजना के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता होगी। किस तरह से आप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, उसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

बिहार लघु उद्योग योजना का उद्देश्य

बिहार में बेरोजगारी की दर निरंतर बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार राज्य में 90 लाख परिवार ऐसे हैं जो की गरीबी रेखा या इससे नीचे आते हैं।

इन परिवारों की मासिक आय ₹6000 से भी कम है, ऐसे में इन परिवारों के लोगों को अलग से कोई बिजनेस करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पूंजी ना हो पाने की वजह से वह अपना उद्योग शुरू नहीं कर पाते इस समस्या को दूर करने के लिए बिहार सरकार ने बिहार लघु उद्यमी योजना को शुरू किया है।

इसकी सहायता से ₹200000 तक का अनुदान पात्रता रखने वाले परिवारों को दिया जाता है। योजना के माध्यम से जो आर्थिक सहायता लोन के रूप में दी जाती है, उस पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाता।

बिहार लघु उद्योग योजना के लिए पात्रता

बिहार सरकार के द्वारा योजना के लिए आवेदन करने हेतु पात्रता व नियम निर्धारित किए गए हैं। जो भी परिवार इन नियमों का पालन करते हैं वही योजना के लिए आवेदन करने के पात्र माने गए हैं।

नीचे आप बिहार लघु उद्योग योजना पात्रता से संबंधित जानकारी के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।

  • सिर्फ बिहार राज्य के मूल निवासी परिवारों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है।
  • सरकार के द्वारा शिक्षा भी निर्धारित की गई है।
  • आवेदक का 10+2 या इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक या अन्य कोई डिग्री होनी अनिवार्य है।
  • गरीब व मध्यम वर्ग से आने वाले परिवार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • पारिवार की मासिक आय 6 हजार या इससे कम होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आपके पास बैंक का एक करंट अकाउंट होना जरूरी है।

जरूरी दस्तावेज

बिहार लघु उद्योग योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज भी होना अनिवार्य है। नीचे आपको जरूरी दस्तावेजों की सूची दी गई है।

  • आधार कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • शिक्षा से संबंधित दस्तावेज
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • करंट बैंक खाता नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर आदि

बिहार लघु उद्योग योजना का आवेदन कैसे करें ? (ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया)

गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को बिहार लघु उद्योग योजना में आवेदन करने के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना आए, इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा आसान सी आवेदन प्रक्रिया रखी गई है।

आप ऑनलाइन माध्यम से बिहार लघु उद्योग योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइये आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि किस तरह से बिहार लघु उद्योग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है।

Bihar Laghu Udyog Yojana Online Registration:

  • बिहार लघु उद्योग योजना के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको होम पेज पर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म के माध्यम से ही आप लॉग इन आईडी व पासवर्ड को जनरेट कर सकते हैं।
  • अब आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना होगा।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको आवेदन करने के लिए लिंक दिखाई देगी, इस पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन फार्म खुल जाएगा, जिसमें पूछी गई संपूर्ण जानकारी को दर्ज कर दें।
  • अब आपको सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर देना है।
  • अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर योजना की आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर दें।

Bihar Laghu Udyog Yojana 2024 योजना का लाभ

  • बिहार सरकार के द्वारा इस योजना के माध्यम से बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा।
  • सरकार लोन की राशि पर ₹200000 का अनुदान भी प्रदान करेगी।
  • गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले लोगों को योजना का लाभ दिया जाता है।
  • बिहार सरकार की इस योजना से बेरोजगारी की दर में कमी आएगी।
  • राज्य सरकार के द्वारा इस योजना पर कुल 102 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • जो लोग आर्थिक तंगी की वजह से स्वयं का लघु उद्योग शुरू नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें इस योजना से काफी ज्यादा मदद मिलेगी।
  • आसान सी 84 किस्तों में आप लों की राशि को चुका सकते हैं।

FAQ-

लघु उद्योग योजना किस राज्य से संबंधित योजना है?

बिहार सरकार के द्वारा लघु उद्योग योजना को चलाया जाता है।

बिहार लघु उद्योग योजना के माध्यम से लोन पर कितना अनुदान दिया जाता है?

बिहार सरकार ₹200000 का अनुदान प्रदान प्रदान करती है।

बिहार लघु उद्योग योजना का लाभ किसे दिया जाता है?

गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले लोग जिनकी आय 6000 रुपए या इससे काम है वह बिहार सरकार की इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

बिहार लघु उद्योग योजना क्या है और बिहार लघु उद्योग योजना का आवेदन कैसे करना है ? यह आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे। इस आर्टिकल में आपको बताया गया है की योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं। कौन-कौन से परिवार इस योजना के माध्यम से लोन व अनुदान लेने की पात्रता रखते हैं।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ इसे जरूर साझा करें। यदि आपको योजना से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारी टीम के द्वारा आपके सवालों का जवाब जरूर दिया जाएगा।

Leave a Comment