Bihar Murgi Palan Yojana 2025: आपको मुर्गी फार्म खोलने के लिए मिल रहा है 40% तक सब्सिडी, अभी आवेदन करे

Bihar Murgi Palan Yojana 2025: बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं, महिलाओं और किसानों को स्वरोजगार के अवसर देने के लिए “बिहार मुर्गी पालन योजना 2025” की शुरुआत की गई है।

इस योजना के तहत मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए 30%–40% तक सब्सिडी दी जाती है, जिससे लाभार्थी पोल्ट्री यूनिट खोलकर आत्मनिर्भर बन सकें।

यदि आप भी अपने गांव या शहर में मुर्गी पालन का व्यवसाय करना चाहते हैं, तो यह योजना आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। यदि आप इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले इसमें अपना आवेदन देना होगा, ताकि आपको इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

हमने अपने आज के इस लेख में मुर्गी पालन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और आप इस जानकारी को ध्यान से पढ़ें एवं इसे बिल्कुल भी इग्नौर ना करें। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Murgi Palan Yojana 2025 – मुख्य जानकारी

Table of Contents

योजना का नामबिहार मुर्गी पालन योजना 2025
आर्टिकल का प्रकारपशुपालन लोन योजना 
संबंधित विभागपशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार
संबंधित राज्यबिहार
लोन राशि₹80.5 लाख – ₹140 लाख तक
सब्सिडी प्रतिशत30% से 40% तक
लाभार्थीबेरोजगार युवा, किसान, महिलाएं
आवेदन की तिथि25 मई 2025 – 24 जून 2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

बिहार मुर्गी पालन योजना क्या है?

यह एक स्वरोजगार योजना है, जिसके तहत राज्य सरकार पोल्ट्री व्यवसाय को बढ़ावा देने हेतु बैंक लोन + सब्सिडी की सुविधा देती है। लाभार्थी को मुर्गियों की देखभाल, शेड निर्माण, चारा-दवा आदि के लिए आर्थिक सहायता मिलती है।

इस लाभकारी योजना को बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहा है और वहां ज्यादा से ज्यादा स्वर रोजगार को बढ़ावा प्रदान किया जा रहा है।

इस लाभकारी योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के कोई भी नागरिक अपना आवेदन कर सकते हैं और इसके साथ लोन लेकर के अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। बिहार राज्य में यह अब तक की सबसे लाभकारी और कामयाब योजना साबित हो रही है।

बिहार मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि

इस योजना के अंतर्गत आवेदकों को 24 जून 2025 से पहले पहले अपना आवेदन देना होगा। आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से पूरा किया जा सकता है। 

सब्सिडी डिटेल – सामान्य, SC, ST वर्ग के लिए

इसलिए अब हम आप सभी लोगों को आगे इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले सब्सिडी के बारे में बताते हैं और आप इसके लिए नीचे तालिका में दी गई विस्तार पूर्वक जानकारी को ध्यान से जरूर समझे। 

सामान्य वर्ग (General)

पोल्ट्री यूनिटअनुमानित लागत (₹ लाख)सब्सिडी (%)अधिकतम सब्सिडी (₹ लाख)स्वयं निवेश (₹ लाख)
ब्रॉयलर फार्म27530%82.5027.50
ब्रॉयलर + फीड मिल29030%87.0029.00
ब्रॉयलर + हैचरी33530%100.5033.50
ब्रॉयलर + फीड मिल + हैचरी35030%105.0035.00

अनुसूचित जाति (SC) / जनजाति (ST)

पोल्ट्री यूनिटअनुमानित लागत (₹ लाख)सब्सिडी (%)अधिकतम सब्सिडी (₹ लाख)
ब्रॉयलर फार्म27540%110.00
ब्रॉयलर + फीड मिल29040%116.00
ब्रॉयलर + हैचरी33540%134.00
ब्रॉयलर + फीड मिल + हैचरी35040%140.00

भूमि की आवश्यकता (जाति वर्ग के अनुसार)

इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार ने भूमि की भी पात्रता सुनिश्चित की है और आप इसके लिए नीचे तालिका में दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर देखें। 

जाति वर्गभूमि की आवश्यकता (डिसमिल में)
सामान्य250 – 266.1
SC250 – 266.1
ST 250 – 266.1

नोट: किराए की भूमि भी मान्य है, बशर्ते वैध लीज एग्रीमेंट उपलब्ध हो।

बिहार मुर्गी पालन लोन योजना के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility)

इस लोन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार द्वारा सुनिश्चित किए गए पात्रता मापदंड के बारे में जानना होगा और आप इसके लिए नीचे निम्नलिखित बिंदु में दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें। 

  • बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आयु: 18 से 50 वर्ष।
  • आधार कार्ड, बैंक खाता और मोबाइल नंबर अनिवार्य।
  • खुद की भूमि या वैध लीज की जमीन होनी चाहिए।
  • किसी बैंक से लोन लेने की योग्यता।
  • पूर्व में इस योजना का लाभ न लिया हो।
  • प्रशिक्षण प्रमाणपत्र और प्रोजेक्ट रिपोर्ट होनी चाहिए।

बिहार मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

आवेदन करने के दौरान आपको कुछ जरूरी जरूरी दस्तावेज हाकि भी आवश्यकता होगी और हमने उन सभी जरूरी दस्तावेजों के बारे में नीचे पॉइंट के माध्यम से जानकारी को दी हुई है। 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति व आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • भूमि साक्ष्य (लगान रसीद / नक्शा / एलपीसी)
  • लीज एग्रीमेंट (यदि भूमि किराए की है)
  • प्रशिक्षण प्रमाणपत्र
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

बिहार मुर्गी पालन योजना में आवेदन कैसे करें?

इस योजना के अंतर्गत आप अगर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है और आप नीचे दिए जानकारी को ध्यान से पढ़कर एवं बताएंगे प्रक्रिया को फॉलो करके अपना आवेदन सफलतापूर्वक दे सकते हैं। 

1. ऑफिशल वेबसाइट पर जाओ 

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार पशुधन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और इसके होम पेज को ओपन कर लेना है। 

2. मुर्गी पालन लोन योजना 

आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको यहां पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे और आपको उन ऑप्शन में से सिर्फ और सिर्फ मुर्गी पालन लोन योजना वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है।

3. आवेदन फार्म को ध्यान से भरे

अब आपके सामने योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म आ जाएगा और आपको आवेदन फार्म में पूछी जा रही जानकारी को एक-एक करके ध्यान पूर्वक से भरना है। आवेदन फार्म में केवल वही जानकारी भर जो कि आपसे पूछी जा रही हो।

4. दस्तावेजों को अपलोड करें

अब यहां पर आपसे कुछ दस्तावेज भी मांगे जाएंगे और आप उन सभी दस्तावेजों को स्कैन करें एवं उन्हें एक-एक करके ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड भी कर दें। 

5. आवेदन फार्म को सबमिट करें

आपका आवेदन फॉर्म सबमिट करने के लिए रेडी है। इसके लिए आपको वहां पर सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा और आप इस वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर दीजिए। इतना करने के बाद आप इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।

6. अब पशुपालन कार्यालय में विजिट करें 

अब आपने जो अपने आवेदन फार्म का प्रिंटआउट निकला था, उस प्रिंटआउट को लेकर के अपने नजदीकी पशुपालन कार्यालय में चला जाना है। अब आपको संबंधित अधिकारी से मिलना है और फिर वह आगे की प्रक्रिया अपने माध्यम से संपूर्ण करवाएंगे और लोन भी आपको खुद ही समय के अंदर अंदर मिल जाएगा।

बिहार पशुपालन लोन योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन न करके ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नीचे ठीक है जानकारी को ध्यान से पढ़ें एवं बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करते जाएं।

  • योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी पशुपालन कार्यालय में जाना है और फिर संबंधित अधिकारियों से मिलना है।
  • संबंधित अधिकारी से मिलने के बाद आपको उन्हें बताना है, कि बिहार पशुपालन लोन योजना के अंतर्गत आप आवेदन करने के लिए इच्छुक हो।
  • अभी योजना में आवेदन करने के लिए अधिकारी आपको एक आवेदन फार्म देगा और आप आवेदन फार्म में पूछी जा रही जानकारी को एक-एक करके ध्यान पूर्वक से भर दीजिए।
  • अब साथ ही आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी वहां पर आवेदन फार्म में लगाने होंगे और आप जो भी डॉक्यूमेंट मांगे जा रहे हैं, उनकी फोटो कॉपी करवा लें और उन्हें आवेदन फार्म में अटैच कर दे।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म सबमिट करने से पहले प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी बनाने के लिए कहा जाएगा और आप खुद से अच्छे से या फिर किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट से मिलकर के प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी बना सकते हैं।
  • अब आपको अंतिम प्रक्रिया में अपने आवेदन फार्म को जाकर सबमिट करना होगा और आप उसी जगह पर जाकर के अपने आवेदन फार्म को सबमिट करें, जहां से आपने इसे प्राप्त किया था।
  • अब आपकी आवेदन फार्म की जांच की जाएगी और साथ ही आपकी पात्रता भी जांची जाएगी।
  • यदि आप पात्र होंगे तो आपको योजना का लाभ मिलेगा और साथ ही आपको अधिकारी द्वारा कार्यालय में बुलाया भी जाएगा, जिससे आगे की प्रक्रिया आसानी से पूरी की जा सके।

योजना के मुख्य लाभ

  • स्वरोजगार की दिशा में बढ़ावा।
  • 30–40% सब्सिडी की सहायता।
  • महिलाओं और किसानों का सशक्तिकरण।
  • ग्रामीण रोजगार में वृद्धि।
  • पोल्ट्री सेक्टर में स्टार्टअप को सहायता।
  • अंडा और चिकन उत्पादन में वृद्धि।

Important Links

Bihar Murgi Palan Yojana Official WebsiteClick Here
Bihar Murgi Palan Yojana Official Yojana PDFClick Here
Bihar Murgi Palan Yojana Online ApplyClick Here
Join our WhatsApp group Click here 
Join our Telegram channelClick here

Bihar Murgi Palan Yojana से सम्बंधित FAQ

आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

24 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

क्या महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं?

हां, महिलाएं पात्र हैं और उन्हें अतिरिक्त सब्सिडी का लाभ मिल सकता है।

क्या प्रशिक्षण अनिवार्य है?

हां, कुछ जिलों में आवेदन से पहले प्रशिक्षण आवश्यक है।

क्या प्रोजेक्ट रिपोर्ट जरूरी है?

हां, बैंक लोन हेतु विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट अनिवार्य है।

क्या किराए की भूमि मान्य है?

हां, वैध लीज एग्रीमेंट के साथ किराए की भूमि भी मान्य है।

बिहार मुर्गी पालन योजना 2025 युवाओं और किसानों के लिए एक जबरदस्त अवसर है। यदि आप भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में पोल्ट्री व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो इस योजना में समय रहते आवेदन जरूर करें और सब्सिडी का लाभ उठाएं।

Leave a Comment