Haryana Saksham Yojana 2024: बेरोजगार युवाओं को सरकार दे रही है भत्ता , जानिए कैसे कर सकते है आवेदन

Haryana Saksham Yojana

योजना का नामसक्षम योजना
राज्यहरियाणा
शुरुआतवर्ष 2024
लाभरोजगार व बेरोजगारी भत्ता
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा
उद्देश्यराज्य से बेरोजगारी दर को कम करना

Haryana Saksham Yojana 2024

देश में लगातार बेरोजगारी की दर बढ़ती जा रही है, युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा कई कोशिशें की जा रही है। वहीं राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर युवाओं को रोजगार देने की कोशिश कर रही हैं। वहीं कुछ राज्यों ने तो बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना भी शुरू कर दिया है।

इन्हीं में से एक राज्य हरियाणा भी है, जहां पर हरियाणा सक्षम योजना को शुरू किया गया है। राज्य सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई इस योजना की मदद से बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता दी जाती है। साथ ही उन्हें रोजगार दिलाने के लिए भी प्रयास किए जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई सक्षम योजना क्या है? कौन से युवा इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र माने गए हैं। राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए दस्तावेजों के आधार पर ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा सक्षम योजना जरूरी दस्तावेजों की सूची के बारे में भी इस लेख में बताया गया है। आइये आपको हरियाणा सक्षम योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के बारे में बताते हैं, जिससे कि आप भी इस योजना के बारे में अच्छी तरह से समझ सकें।

हरियाणा सक्षम योजना क्या है?

हरियाणा सरकार के द्वारा वर्ष 2024 में सक्षम योजना को प्रारंभ करने का फैसला किया गया। योजना की सहायता से कक्षा बारहवीं से लेकर स्नातक और स्नाकोत्तर की पढ़ाई कर चुके बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है।

यदि युवा अपना स्नाकोत्तर की पढ़ाई को पूरा कर चुके हैं तो ऐसे युवाओं को हर महीने ₹9000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसमें ₹3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता शामिल है। वहीं यदि युवा कम से कम इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी कर चुका है तो उसे प्रति माह ₹7500 दिए जाते हैं, इसमें ₹1500 रुपए का बेरोजगारी भत्ता शामिल है।

बेरोजगारी भत्ता देने के साथ ही हरियाणा की सरकार युवाओं से दिन में 4 घंटे काम करवाएगी। आवेदन करने वाले युवा 3 वर्षों तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया गया है। जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। उसके बारे में आपको आगे बताया गया है।

किसको मिलेगा कितना भत्ता

हरियाणा सरकार के द्वारा शिक्षा के अनुसार भत्ते की राशि अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिन युवाओं ने इंटरमीडिएट किया है उन्हीं ₹900 प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। स्नातक पास कर चुके युवाओं को प्रति माह ₹1500 व स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी कर चुके बेरिजगार युवाओं को ₹3000 रुपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में प्रदान किए जाएंगे।

योजना का उद्देश्य

हरियाणा राज्य में दिनों दिन बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। बड़ी-बड़ी डिग्रियां हासिल करने के बावजूद भी युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। नौकरी की तलाश में युवाओं को दूसरे राज्यों में जाना पड़ रहा है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने युवाओं की समस्या को समझते हुए उनकी बेरोजगारी को दूर करने के उद्देश्य से हरियाणा सक्षम योजना को प्रारंभ किया है। योजना की सहायता से सरकार आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को मासिक बेरोजगारी भत्ता प्रदान करती है। साथ ही युवाओं को कार्य भी दिया जाता है, जिसके बदले में उन्हें प्रति माह सैलरी भी प्रदान की जाती है।

युवा 3 वर्ष तक योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही युवाओं को नौकरी दिलवाने में भी योजना के माध्यम से सहायता की जाती है। हरियाणा सरकार युवाओं के बीच बढ़ रही बेरोजगारी को कम करना चाहती हैं, जिससे कि युवा कमाई कर अपनी व अपने परिवार का आजीविका को चला सके।

योजना के लिए पात्रता

सरकार के द्वारा हरियाणा सक्षम योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता व नियम निर्धारित किए हैं। जो भी युवा इस योजना के नियम व पात्रता के अंतर्गत आते हैं, वही आवेदन कर सकते हैं। सरकार के द्वारा युवाओं की आयु व उनकी शिक्षा भी निर्धारित की गई है। आइये आपको बताते हैं कि हरियाणा राज्य के कौन-कौन से युवा हरियाणा सक्षम योजना 2024 का लाभ लेने के लिए पात्रता रखते हैं।

  • हरियाणा सक्षम योजना के लिए राज्य सरकार ने आयु सीमा निर्धारित की है।
  • वही युवा योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं जिनकी आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है।
  • राज्य सरकार ने युवाओं के लिए शिक्षा भी निर्धारित की है।
  • कम से कम कक्षा बारहवीं पास करने वाले युवा ही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्नातक और स्नाकोत्तर करने वाले युवा भी योजना का लाभ लेने के पात्र हैं।
  • आवेदक युवा का हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • युवा की शिक्षा हरियाणा राज्य में रहकर मान्य शिक्षण संस्थान से पूरी होना चाहिए।
  • जो युवा व्यापार कर रहे हैं या फिर किसी संस्थान से जुड़े हुए हैं वहां योजना के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।
  • सिर्फ बेरोजगार युवा ही हरियाणा सक्षम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं।
  • आवेदन करने वाले युवा की पारिवारिक आय ₹300000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले युवाओं के लिए ही योजना को प्रारंभ किया गया है।
  • यदि किसी युवा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है तो वह भी योजना के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं माना जाएगा।
  • आवेदक के पास कैरक्टर सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

जरूरी दस्तावेज

हरियाणा सरकार ने आवेदन करने के लिए दस्तावेज निर्धारित किए हैं। इन सभी दस्तावेजों के साथ युवा सरकार के द्वारा दिए जाने वाले बेरोजगारी भत्ते का लाभ ले सकते हैं। नीचे दिए गए सभी दस्तावेज युवा के पास होना अनिवार्य है। यदि युवा के पास इनमें से कोई एक भी दस्तावेज नहीं है तो वह आवेदन करने के पात्र नहीं माना जाएगा। इसलिए ध्यान रहे कि आप सभी दस्तावेजों के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। दस्तावेजों का अभाव होने के कारण आपके आवेदन पत्र को निरस्त भी किया जा सकता है।

जरूरी दस्तावेज की सूची

  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • कैरक्टर सर्टिफिकेट
  • आयु के प्रमाण हेतु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आवेदक बेरोजगार है इसका प्रमाण
  • यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता से संबंधित जानकारी पैन कार्ड, मोबाइल नंबर

आवेदन करने की प्रक्रिया

सक्षम योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया गया है। जो भी युवा हरियाणा के मूल निवासी हैं और इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता लेने की पात्रता रखते हैं, तो वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग चरणों में आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है। नीचे आपको हरियाणा सक्षम योजना 2024 से संबंधित आवेदन करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई गई है, जिससे कि आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

आधिकारिक वेबसाइट से साइन अप की प्रक्रिया को पूरा करें

हरियाणा सक्षम योजना का आवेदन पत्र भरने से पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर साइन अप की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। इसके लिए वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको सबसे पहले साइन अप के विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन संबंधित जानकारी देनी होगी। अपना पासवर्ड भी जनरेट करना होगा, जिससे आप आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।

लॉग इन प्रक्रिया को करें पूरा

साइन अप प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको वेबसाइट के होमपेज पर ही लॉग इन का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें। यहां पर आपको अपने आईडी-पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा। इसके बाद ही आप ऑनलाइन हरियाणा सक्षम योजना फॉर्म को भर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म को भरें

आधिकारिक वेबसाइट पर जब आप अपने आईडी व पासवर्ड की मदद से लॉग इन करते हैं तो यहां आपको आवेदन पत्र दिखाई देगा। इसके लिए आपको अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करना होगा। स्क्रीन पर दिखाई दे रहे आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, नाम, जन्मतिथि, पता, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, दर्ज करना होगा। साथ ही यह भी जानकारी देनी होगी की आपको भविष्य में कौनसी नौकरी चाहिए।

ओटीपी दर्ज करें

सफलतापूर्वक फॉर्म को भरने के बाद आपको ओटीपी दर्ज करना होगा। आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। इसे दर्ज करने के बाद आप रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर दें। इस तरह से हरियाणा सक्षम योजना के पोर्टल पर आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

योजना का लाभ

  • जो भी बेरोजगार युवा हैं, उन्हें इस योजना की मदद से रोजगार दिलाया जाएगा।
  • राज्य के बेरोजगार युवाओं को शिक्षा के आधार पर प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
  • इन युवाओं को निर्धारित काम भी दिए जाएंगे, जिससे इसके बदले में उन्हें प्रति माह सैलरी भी प्रदान की जाएगी।
  • 3 वर्षों तक बेरोजगार युवा हरियाणा सरकार की इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • इन युवाओं को सरकार नौकरी दिलाने में भी मदद करेगी।
  • कक्षा बारहवीं से लेकर स्नातकोत्तर के युवा की पढ़ाई करने वाले युवा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • सरकार के द्वारा चलाई गई इस योजना की मदद से राज्य से बढ़ रही बेरोजगारी दर में गिरावट आएगी।
  • जो युवा स्नाकोत्तर की पढ़ाई कर चुके हैं, उन्हें योजना के माध्यम से प्रति माह ₹3000 रुपए का बेरोजगारी भत्ता प्रति माह प्रदान किया जाता है।
  • स्नातक पास युवा को योजना की सहायता से ₹1500 रुपए का प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है।
  • इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर चुके युवाओं को प्रति माह ₹900 रुपए का बेरोजगारी भत्ता मिलता है।

जॉब ढूंढने की प्रक्रिया

युवा इस पोर्टल के माध्यम से जॉब की तलाश भी कर सकते हैं। यह काफी आसान प्रक्रिया है, आइए आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि किस तरह से आप हरियाणा सक्षम योजना पोर्टल पर अपनी पसंदीदा जॉब को ढूंढ सकते हैं। सबसे पहले युवा को अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करनी अनिवार्य है। इसके बाद ही वह जॉब ढूंढने की प्रक्रिया कर पाएंगे।

  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Job Opportunity का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • आपको जिस भी तरह की नौकरी चाहिए उससे संबंधित विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • यहां पर नौकरी से संबंधित जानकारी आ जाएगी, जिस पर क्लिक कर आप नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • यदि आपकी प्रोफाइल पसंद आती है तो कंपनी के द्वारा आपको नौकरी हेतु अप्रोच किया जाएगा।
  • सबसे पहले आपका इंटरव्यू लिया जाएगा, जिसमें पास होने के बाद आपको सूचित किया जाएगा की आपको यह नौकरी ज्वाइन करनी है या फिर नहीं।

FAQ-

हरियाणा सक्षम योजना को कब शुरू किया गया?

हरियाणा सरकार के द्वारा सक्षम योजना को वर्ष 2024 में प्रारंभ करने का फैसला लिया गया।

हरियाणा सक्षम योजना के माध्यम से रोजगार युवाओं को कितना बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है?

योजना से जुड़ने के पश्चात शिक्षा के आधार पर बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है। स्नाकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर चुके बेरोजगारी युवाओं को ₹3000, स्नातक को ₹1500 और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी कर चुके बेरोजगार युवा को ₹900 बेरोजगारी भत्ते के रूप में प्रदान किये जाते हैं।

हरियाणा साक्षम योजना 2024 के लिए आवेदन करने हेतु आयु सीमा क्या है?

न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के बेरोजगार युवा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आर्टिकल में आपको हरियाणा साक्षम योजना 2024 से संबंधित जानकारी दी गई है। इसमें अपने पात्रता, ऑनलाइन आवेदन, जॉब ढूँढने जैसी महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ी। इस समय युवाओं को रोजगार तलाश करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे में हरियाणा राज्य की सक्षम योजना से जुड़कर युवा बेरोजगारी भत्ता हासिल कर सकते हैं। साथ ही राज्य सरकार इन युवाओं को रोजगार दिलाने में भी मदद करेगी। यदि आपको या आर्टिकल पसंद आया तो इसे अन्य लोगों के साथ जरूर साझा करें। योजना से संबंधित कोई भी प्रश्न होने पर आप कमेंट बॉक्स में इसे पूछ सकते हैं। हमारी टीम के द्वारा आपके सवाल का जवाब जरूर दिया जाएगा।

Leave a Comment