kalia yojana new list 2024: उड़ीसा राज्य के किसानों के लिए वहां की सरकार ने एक ऐसी लाभकारी योजना का शुभारंभ किया है जो अब तक की सबसे बेहतरीन और उपयोगी किसान भाइयों के लिए साबित हो रही है। कालिया योजना एक ऐसी योजना है जहां तक किसान भाइयों को लगभग लगभग अपनी जरूरत के हिसाब से सभी व्यक्ति और अन्य सहायता उपलब्ध होती रहती है।
अभी हाल ही में उड़ीसा राज्य सरकार की तरफ से योजना की नई लिस्ट जारी की गई है, जिसमें प्रत्येक लाभार्थी का नाम शामिल है।अगर आपने भी योजना के अंतर्गत अपना आवेदन दिया था और इस लिस्ट में अगर आपका नाम है तो आपको योजना के अंतर्गत सभी लाभ मिलते रहेंगे।
अब आपके लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि आप लिस्ट में अपना नाम आखिर कैसे देख सकते हैं तो आपको निराश होने की भी आवश्यकता नहीं है हम आज इस लेख में इसी विषय पर विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। कालिया योजना में अपना नाम देखने की प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े और किसी भी जानकारी को बिल्कुल भी मिस ना करें।
kalia yojana new list 2024
योजना का नाम | कालिया योजना |
द्वारा लॉन्च किया गया | ओडिशा राज्य के मुख्यमंत्री |
लाभार्थियों | ओडिशा राज्य के किसान |
उद्देश्य | खेती के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराना |
कालिया योजना (Kalia Yojana)
सबसे पहले, आपको यह जानना जरूरी है कि इस योजना का नाम “कालिया” क्यों रखा गया है। “कालिया” का पूरा मतलब है “कृषक सहायता के लिए आजीविका और आय वृद्धि” (Krushak Assistance for Livelihood and Income Augmentation)।
यह योजना ओडिशा में 21 दिसंबर 2018 को शुरू की गई थी। ओडिशा सरकार ने इसे गरीबी को कम करने और कृषि समृद्धि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया था। यह योजना किसानों के कल्याण के लिए बनाई गई है और उन्हें विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करती है।
इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों, भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को सहायता मिलती है। यह योजना खेती और उससे संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को वित्तीय मदद प्रदान करती है। कालिया योजना के माध्यम से ओडिशा राज्य के लाखों किसान प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) मोड के जरिए इसका लाभ उठा रहे हैं।
गरीबी को कम करने और किसानों को कर्ज के जाल से बाहर निकालने के उद्देश्य से यह योजना बनाई गई है, जिसका बजट 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें समृद्ध बनाना है, जिससे ओडिशा में कृषि का विकास हो सके।
कालिया योजना के माध्यम से सही वित्तीय सेवाओं तक किसानों की पहुंच बढ़ेगी, जिससे कृषि उत्पादकता और विशेष रूप से छोटे और सीमांत किसानों की आय में वृद्धि होगी।
- Pashu Kisan Credit Card Yojana: पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन, बैंक सूची
- PM Wani Yojana: PM Wani WiFi Yojana, 99 रूपये में मिलेगा 100 GB डेटा
- Student Credit Card Yojana 2024: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (पायें ₹400000 तक का लोन)
उड़ीसा कालिया योजना के प्रमुख घटक
चलिए अब हम आप सभी लोगों को आगे इस योजना के कुछ प्रमुख घटक के बारे में भी बता देते हैं ताकि आपको यह योजना और भी अच्छे से समझ में आ सके।
1. खेती के लिए सहायता
छोटे और सीमांत किसानों को पांच सीजन में 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी, हर सीजन 5,000 रुपये।
2. आजीविका सहायता
भूमिहीन कृषि परिवारों को 12,500 रुपये मिलेंगे, जो बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, मशरूम की खेती आदि के लिए है। यह योजना विशेष रूप से अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए है।
3. कमजोर परिवारों के लिए सहायता
बुढ़ापे, विकलांगता या बीमारी से प्रभावित किसानों और मजदूरों को हर साल 10,000 रुपये मिलेंगे।
4. जीवन बीमा
18-50 वर्ष के बचत बैंक खाताधारकों को 330 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा और 12 रुपये में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा। 51-70 वर्ष वालों का प्रीमियम राज्य सरकार देगी।
5. ब्याज मुक्त फसल ऋण
ग्राम पंचायतों द्वारा चयनित कमजोर भूमिहीन मजदूरों और किसानों को 50,000 रुपये तक का ब्याज मुक्त फसल ऋण मिलेगा।
कालिया योजना के लिए पात्रता
अगर आप भी कालिया योजना के लाभ को समझ चुके हैं और आप इसमें आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, तो सबसे पहले आपको पात्रता मापदंड के बारे में जानना चाहिए और आप इसके लिए नीचे पॉइंट में दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।
- छोटे किसान: 2.5 से 5 एकड़ तक कृषि भूमि वाले।
- सीमांत किसान: एक एकड़ से कम कृषि भूमि वाले।
- भूमिहीन कृषि परिवार: बिना ज़मीन के, पिछले छह महीनों से कृषि गतिविधियों में लगे हैं।
- कमजोर कृषि परिवार: जैसे काश्तकार, विकलांग, अस्वस्थ, आयु कम होने या अन्य कारणों से कमजोर।
- खेतिहर मजदूर और बटाईदार: ज़मीन नहीं होने के कारण।
कालिया योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
कालिया योजना में आवेदन करने के दौरान आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता होगी और उनकी जानकारी को भी हमने नीचे पॉइंट में बताया है।
- आपका आधार कार्ड लगेगा।
- निवास प्रमाण पत्र आपका लगेगा।
- आपका आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र भी लगेगा।
- आपको पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट भी दिखाना होगा।
- आवेदन के दौरान आपको कम से कम दो पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो चाहिए।
- आपका आधार कार्ड और बैंक खाते से लिंक मोबाइल मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
कालिया योजना में नई लिस्ट चेक कैसे करें
कालिया योजना में नई लिस्ट को देखने के लिए आप नीचे हमारे द्वारा बताए गए विस्तार पूर्वक की जानकारी को पढ़ें और बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करते चले जाएं।
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और इसकी होम पेज को ओपन कर लेना है।
2. ‘Beneficiary List’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको अनेकों ऑप्शन दिखाई देंगे और यहां पर आपको सिर्फ और सिर्फ ‘Beneficiary List’ वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है।
3. Block/ ULB और G.P. (Gram Panchayat) के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आपको आगे यहां पर अपना Block/ ULB और G.P. (Gram Panchayat) का चयन करने के लिए कहा जाएगा और आप इसका चयन कर लीजिए।
4. ‘View’ बटन पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपको वहां पर ‘View’ का बटन देखने को मिलेगा और आप उसे वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए। इतना करने के बाद आपके सामने एक नया यूजर इंटरफेस आ जाएगा।
5. सूची देखें
एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको Small and Marginal farmers और Landless agricultural labourers की सूची दिखाई जाएगी।
6. पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड करें
अपनी चयनित सूची को डाउनलोड करने के लिए, आपको अपने कंप्यूटर में पीडीएफ फ़ाइल को डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी।
7. नाम की पुष्टि करें
अब, आपको सूची में अपने नाम की पुष्टि करने के लिए अपनी कालिया आईडी, गांव का नाम, अपना नाम, पिता / पति का नाम और लिंग की जांच करनी होगी।
कालिया योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत कैसे करें
अगर आपको कालिया योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत करनी है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि अपनी शिकायत को आप कहां दर्ज करें तो इसके लिए आप हमारे द्वारा नीचे बताई गई प्रक्रिया को पढ़ें और फॉलो करते चले जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- “Online Grievance application form” पर क्लिक करें।
- “हाँ” पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड नंबर डालें और फॉर्म भरें।
- शिकायतें लिखें और “सबमिट” बटन दबाएं।
- टोकन कोड नोट करें।
FAQ.
कालिया योजना को उड़ीसा में कब लागू किया गया?
इस योजना को 21 दिसंबर 2018 को उड़ीसा में शुरू किया गया।
कालिया योजना का लाभ किस-किस को मिलेगा?
इस योजना का लाभ उड़ीसा राज्य के केवल गरीब किसान भाइयों को ही मिलेगा या फिर दिन भी किसान भाइयों के बाद किसी योग भूमि नहीं है और वह दूसरों की भूमि पर खेती कर रहे हैं।
कालिया योजना में क्या आवेदन के लिए कोई शुल्क देना होगा?
योजना में आवेदन के लिए कोई भी शुल्क देने की जरूरत नहीं है।
kalia yojana new list 2024 चेक करने की प्रक्रिया के बारे में बताया और साथ ही साथ इस योजना के बारे में भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी या फिर प्रश्न के जवाब के लिए अपना प्रश्न कमेंट बॉक्स में पूछना ना भूले। हम आपको आपके प्रश्न का उत्तर शीघ्र से शीघ्र देने की कोशिश करेंगे।