Mahatma Jyotirao Phule Jan Arogya Yojana (MJPJAY)
योजना का नाम | महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना |
विभाग | स्वास्थ्य मंत्रालय महाराष्ट्र सरकार |
संबंधित राज्य | संपूर्ण महाराष्ट्र |
शुरुआत | 1 अप्रैल सन 2017 को नाम बदलकर दोबारा शुरू की गई |
योजना के लाभार्थी | महाराष्ट्र के गरीब और सरकारी स्वास्थ्य सेवा से वंचित लोग |
उद्देश | गरीबों को महंगी स्वास्थ संबंधी सुविधा उपलब्ध कराना |
स्वास्थ्य सहायता राशि | 1.5 लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक |
Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana: महाराष्ट्र राज्य सरकार की तरफ से वर्ष 2017 से ही बेहतरीन स्वास्थ्य योजना चलाई जा रही है परंतु आज भी इस लाभकारी स्वास्थ्य योजना के बारे में लोगों को संपूर्ण जानकारी न होने के कारण वह इसका लाभ ठीक से नहीं उठा पा रहे हैं।
वैसे तो हमारे देश में राज्य और केंद्र सरकार नागरिकों को अनेकों प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाती है परंतु लोगों तक इसकी सही और संपूर्ण जानकारी नहीं मिल पाती इसके वजह से वह सरकार द्वारा चलने जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते।
आज हम आपको इस लेख में महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इस बेहतरीन स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कौन-कौन सी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती है और क्या क्या इसका लाभ है एवं इस योजना का लाभ अब तक कैसे पहुंचेगा?
इन सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानने के लिए लेख में दी गई जानकारी को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े। इसके अलावा लेख को बिल्कुल भी इग्नौर ना करें क्योंकि यह स्वास्थ्य योजना कभी ना कभी आपके लिए लाभकारी साबित तो जरूर होगी।
- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana: 50000 रूपये तक खर्चा देगी सरकार, ऐसे करे आवेदन
- Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana: 10 लाख रूपये बिहार सरकार देगी, आवेदन करें
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना क्या है (Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana)
महात्मा ज्योतिबा फूले जन आरोग्य योजना को पहले राजीव गांधी जीवनदायी आरोग्य योजना के नाम से जाना जाता था। उस योजना में कई सारी स्वास्थ्य खामियां थी, जिसकी वजह से जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती थी। इसीलिए योजना में बदलाव करने का निर्णय लिया गया और फिर योजना को महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना में परिवर्तित किया गया।
इस लाभकारी योजना में किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए सरकार की तरफ से ₹300000 की सहायता राशि दी जाती है और इतना ही नहीं कई सारे परिवार संबंधित समस्याओं से लड़ने के लिए लाभार्थियों को ₹200000 तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है। पुरानी योजना में इतनी सहायता राशि नहीं मिलती थी और ना ही इसके अलावा कई स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकती थी।
योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को अनेकों प्रकार की सरकार की तरफ से स्वास्थ्य संबंधित सुविधा निशुल्क भी प्रदान की जाती है और इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती होने पर जो भी खर्च होते हैं, वह सभी खर्च सरकार के तरफ से वहन किए जाते हैं।
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना का मुख्य उद्देश्य
ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस योजना के अंतर्गत 1034 प्रकार के ऑपरेशन किए जा सकते हैं। योजना में प्लास्टिक सर्जरी, हृदय रोग, मोतियाबिंद, कैंसर, घुटने और कूल्हे का प्रत्यारोपण, डेंगू, स्वाइन फ्लू, पीडियाट्रिक सर्जरी, सिकल सेल एनीमिया सर्जरी और ट्रांसप्लांटेशन थेरेपी जैसी महंगी स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं।
राज्य के 14 जिलों के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों के लिए भी विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में इन बीमारियों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना में इलाज कैसे होता है
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के अंतर्गत इलाज करने की प्रक्रिया कुछ किस प्रकार है और आप इसके लिए नीचे पॉइंट में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
- योजना के अंतर्गत पंजीकृत अस्पताल में मरीज को साथ लेकर जाना है।
- अब योजना के अंतर्गत पंजीकृत प्राप्त स्वास्थ्य कार्ड को अपने साथ लेकर जाना है।
- अब काउंटर पर आपको अपना स्वास्थ्य कार्ड जमा करवाना है और संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी से योजना के अंतर्गत इलाज करने को बोलना है।
- इसके बाद स्वास्थ्य कर्मचारी आपसे कुछ प्रक्रिया कंप्लीट करवाइए और आप उसे सही-सही कंप्लीट कर ले।
- अब सीधे आपको अस्पताल में भर्ती कर लिया जाएगा और उसके बाद आगे स्वास्थ्य चिकित्सा प्रक्रिया को फॉलो किया जाएगा।
- इस प्रकार से आपका योजना के अंतर्गत इलाज शुरू हो जाता है और जब तक आप स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक आपको योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा प्राप्त होती रहेगी।
महात्मा ज्योतिबा फूले जन आरोग्य योजना के लिए पात्रता
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना में आवेदन से पहले आपको निश्चित पात्रता मापदंड के बारे में जानना होगा और आप इसके लिए नीचे पॉइंट में दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।
- महाराष्ट्र के स्थायी निवासी ही पात्र होंगे।
- वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 36 जिलों के परिवार पात्र होंगे।
- 2 से अधिक बच्चे वाले परिवार पात्र नहीं होंगे।
- प्राकृतिक आपदा से पीड़ित 14 जिलों के परिवार भी पात्र होंगे।
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के लिए डॉक्यूमेंट
इस स्वास्थ्य योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता होगी और उन सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट हमने नीचे पॉइंट में आपको बताई है।
- परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पंजीकृत डॉक्टर से बीमारी का सर्टिफिकेट
- आपका निवास प्रमाण पत्र लगेगा
- आधार कार्ड भी मांगा जाएगा
- पासपोर्ट साइज फोटो लगेगा
- बीमारी का विवरण और कुल खर्चों का विवरण सत्यापित प्रमाण पत्र के रूप में लगेगा
- एक स्थाई मोबाइल नंबर
महात्मा ज्योतिबा फूले जन आरोग्य योजना में आवेदन कैसे करें
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और उसे फॉलो करते चले जाएं।
1. ज्योतिबा फुले जन आरोग्य की वेबसाइट पर जाएं
योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप में ब्राउज़र ओपन करना है और उसके बाद आपको महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है और इसके होम पेज पर चले जाना है।
2. न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट पर आपको अनेकों ऑप्शन देखने को मिलेंगे और आपके यहां पर दिखाई दे रहे हैं न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इतना करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाओगे और यहां पर आपको योजना से संबंधित सभी जरूरी जानकारी भी दिखाई देगी।
3. आवेदन फार्म भरे
अब आपको आवेदन फॉर्म मिल जाएगा और आपके आवेदन फार्म में पूछी जा रही एक-एक करके सभी जरूरी जानकारी को ध्यान से भरना है। कोई भी गलत जानकारी आवेदन फार्म में बिल्कुल ना भरे अन्यथा आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है।
4. सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें
योजना के आवेदन फार्म को भरने के बाद अब आपके डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा जाएगा। यहां पर आपसे जो भी डॉक्यूमेंट मांगे जा रहे हैं, आप उन सभी डाक्यूमेंट्स को एक-एक करके स्कैन के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया को भी ध्यान से पूरा कर लीजिए।
5. आवेदन फॉर्म सबमिट करें
अब आपको अंतिम प्रक्रिया में आपको अपने आवेदन फार्म को सबमिट करने का काम करना होगा। आवेदन फार्म को सबमिट करने के लिए आपको यहां पर सबमिट बटन मिलेगा और आप इस पर क्लिक करके अपना आवेदन फार्म भी सबमिट कर दीजिए।
6. स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त करें
जब आपका योजना में आवेदन सबमिट हो जाएगा और आप लाभार्थी लिस्ट में शामिल हो जाएंगे तब आपको योजना के अंतर्गत एक स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त होगा। इसी स्वास्थ्य कार्ड के जरिए आपका एवं आपके परिवार का इलाज सरकार योजना के अंतर्गत निशुल्क करेगी। महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना का स्वास्थ्य कार्ड अपने पास सुरक्षित रखें ताकि यह आवश्यकता में आपका काम में आ सके।
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें
अगर आपको पोर्टल पर लॉगिन करना है, तो ऐसे में हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को आप ध्यान से पढ़ें और सभी प्रक्रिया को एक-एक करके फॉलो करते जाएं।
- पोर्टल पर लोगिन करने के लिए एक बार फिर से आपको महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और इसके होम पेज को ओपन कर लेना है।
- होम पेज पर आने के बाद आपको अनेकों ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे और यहां पर आपको पोर्टल में लोगिन करने के लिए लॉगिन नामक ऑप्शन देखने को मिलेगा और आप इसके ऊपर क्लिक करें।
- अब एक बार फिर से आपके सामने नया पेज आ जाएगा और यहां पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करने के लिए बोला जाएगा।
- अगर आपके पास पहले से यूजर नेम और पासवर्ड है, तो आप इसका इस्तेमाल करके पोर्टल पर आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।
- यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करने के बाद आप लॉगिन बटन पर क्लिक करें और फिर आप आसानी से पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे।
महात्मा ज्योतिबा फूले जन आरोग्य पोर्टल पर यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे बनाएं
महात्मा ज्योतिबा फूले जन आरोग्य पोर्टल पर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान से फॉलो करते चले जाएं।
- योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इसके होम पेज को ओपन करें।
- अब यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा और आप इसके ऊपर क्लिक करें।
- अब आप रजिस्ट्रेशन के पेज पर पहुंच जाएंगे और आपके यहां पर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए और अपना लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड बनाने के लिए कुछ जानकारी देनी होगी और आप वहां पर सही जानकारी दीजिए।
- अब यहां पर आपको अपना नाम दर्ज करना है और उसके बाद, मोबाइल नंबर, ईमेलआईडी यूनीक यूजर आईडी, याद रहने वाला पासवर्ड आपको क्रिएट कर लेना है।
- इतना करने के बाद आपको कैप्चा कोड एंटर करना है और उसके बाद प्रोसीड के ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है।
- इतना करने के बाद आपका यूजर आईडी और पासवर्ड बन जाता है।
Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana के अंतर्गत हॉस्पिटल लिस्ट कैसे देखें
यदि आपको महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाले इस स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत अस्पतालों की लिस्ट देखना है, तो आप इसके लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करते चले जाएं।
- ज्योतिबा फूले जन आरोग्य योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं होम पेज को ओपन करें।
- अब आपको वहां पर वेबसाइट के होम पेज पर नेटवर्क हॉस्पिटल नामक ऑप्शन मिलेगा और आप इसके ऊपर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा और यहां पर आपको अलग-अलग जिले का नाम दिखाई देगा।
- अब आपको जिस भी जिले के अंतर्गत अस्पताल की लिस्ट देखना है, आपको उस जिले के नाम के ऊपर क्लिक कर देना है।
- इतना करने के बाद एक बार फिर से आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा और यहां पर आपको कुछ जिले के अंदर आने वाले सभी पंजीकृत योजना के अंतर्गत हॉस्पिटलों की लिस्ट दिखाई देगी।
- यहां पर आपको हॉस्पिटल का संपूर्ण एड्रेस और हॉस्पिटल द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की फैसिलिटी की जानकारी भी दिखाई देगी।
- इस प्रकार से योजना के अंतर्गत आप अपने लिए बेस्ट और नजदीकी अस्पताल का चुनाव कर सकते हैं और वहां पर अपना निशुल्क इलाज करवा सकते हैं।
महात्मा ज्योतिबा फूले जन आरोग्य योजना के लाभ
चलिए ज्योतिबा फुलेजन आरोग्य योजना के कुछ प्रमुख लाभ के बारे में भी जान लेते हैं और आप इसके लिए नीचे निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
- गरीब और बीपीएल कार्ड धारकों को योजना का पूरा लाभ मिलेगा।
- योजना का लाभ परिवार के सभी सदस्यों को प्राप्त होगा।
- 1000 से अधिक अलग-अलग प्रकार के गंभीर बीमारी का ऑपरेशन योजना के अंतर्गत किया जा सकता है।
- सैकड़ो गंभीर बीमारी का इलाज योजना के अंतर्गत किया जाता है और मरीज को पूरे तरीके से स्वस्थ किया जाता है।
- मरीज को दवाइयां खरीदने के लिए भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती है।
FAQ.
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना को कौन से राज्य में शुरू किया गया है?
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना को केवल महाराष्ट्र राज्य में लागू किया गया है।
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना को महाराष्ट्र के कितने जिलों में शुरू किया गया है?
इस योजना को महाराष्ट्र के 28 जिलों में शुरू किया गया है।
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना का टोल फ्री नंबर क्या है?
महात्मा ज्योतिबा फूले जन आरोग्य योजना का टोल फ्री नंबर 155388/180023322200 है।
आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हमने आप सभी लोगों को खासकर जो महाराष्ट्र में रहने वाले हैं, उनके लिए Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है।
अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो और योजनाका लाभ जानकर आपको अच्छा लगा है तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इसके अलावा योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए आप अपना प्रश्न कमेंट बॉक्स में पूछे हम आपको सीखने से शीघ्र इसका उत्तर देंगे।