MP Akanksha Yojana 2024: आकांक्षा योजना से छात्र कर सकेंगे फ्री में JEE-NEET की तैयारी

मध्यप्रदेश राज्य में प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश की मौजूदा सरकार ऐसी नई-नई योजनाओं का शुभारंभ कर रही है, (MP Akanksha Yojana) जिससे मध्यप्रदेश की जनता का भला हो सके। ऐसी ही एक योजना का शुभारंभ मध्यप्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा किया गया है, जिसका नाम “आकांक्षा योजना” के नाम पर रखा गया है। आज हम अपने इस आर्टिकल में मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा चालू की गई “आकांक्षा योजना” से संबंधित आपको पूरी जानकारी देंगे।

जैसे कि आकांक्षा योजना क्या है? आकांक्षा योजना का उद्देश्य क्या है? आकांक्षा योजना के लिए पात्र मापदंड क्या होंगे? आकांक्षा योजना का लाभ क्या है? आकांक्षा योजना के दस्तावेज क्या होंगे? आकांक्षा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे करें? इन सब की जानकारी अपने इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक देंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और जाने आखिरकार आकांक्षा योजना कैसे छात्रों के लिए बनी वरदान?

MP Akansha Yojana

योजना का नाम  MP Akansha Yojana
शुरू की गई  मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
विभागजनजातीय कार्य विभाग मध्य प्रदेश  
लाभार्थी  मध्यप्रदेश के SC/ST छात्र
लाभछात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग  
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.tribal.mp.gov.in/CMS  
साल  2024
राज्य  मध्यप्रदेश

MP Akanksha Yojana क्या है?

मध्यप्रदेश सरकार ने एमपी आकांक्षा योजना की शुरुआत करके मध्यप्रदेश के छात्रों को पढ़ाई के स्तर पर एक उन्नति करने का विकल्प दिया है। इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षाओं के अनुकूल फ्री में कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मध्यप्रदेश सरकार ने आकांक्षा योजना के तहत दी जाने वाली कोचिंग में CAT, AIIMS, IIT, NEET और JEE इत्यादि प्रकार के कोर्स के लिए दी जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग का प्रावधान रखा गया है। क्योंकि सरकार को भी पता है की राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षाएं बहुत ही कठिन होती है। जिसमें छात्रों का अधिक से अधिक पैसा खर्च होता है।

इसीलिए मध्यप्रदेश सरकार ने छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए आकांक्षा योजना की शुरुआत की है, जिसमें मेधावी छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिसके लिए सरकार ने आदिवासी जाति कल्याण विभाग को इस योजना के तहत कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अब इस योजना को पूरी तरह से धरातल पर उतारने का काम विभाग के कर्मचारियों के ऊपर रहेगा।

MP Akanksha Yojana का उद्देश्य क्या है?

एमपी आकांक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे मेधावी छात्रों को मुख्य धारा में लाना है। जो किसी न किसी कारणवश पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा करते हुए भी पीछे रह जाते हैं यानी कि प्रदेश के ऐसे छात्र एवं छात्राएं जो राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षाओं को लेकर अधिक खर्च नहीं कर सकते है, जिससे उनकी पढ़ाई के ऊपर काफी असर पड़ता है। 

सरकार ने आकांक्षा योजना के तहत अनुसूचित जाति से आने वाले मेधावी छात्रों को फ्री में कोचिंग देने का प्रावधान आकांक्षा योजना के तहत रखा गया है। जिसमें सरकार ने मध्यप्रदेश राज्य में बेहतरीन इंस्टीट्यूट कोचिंग सेंटर का चुनाव किया है।

जैसे कि भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर इत्यादि प्रकार के कोचिंग सेंटर रखे है। सरकार का उद्देश्य ऐसे छात्रों को सपोर्ट करना है, जो पढ़ने में अच्छे हैं। लेकिन अच्छी कोचिंग ना मिलने के कारण नौकरी प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। इस योजना के तहत सरकार उन सभी छात्रों को फ्री में कोचिंग देकर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षाओं की तैयारी करवाएगी।

MP Akanksha Yojana के लिए पात्रता मापदंड

एमपी आकांक्षा योजना के तहत सरकार के द्वारा कुछ पात्र मापदंड तैयार किए गए हैं, जिसकी जानकारी हम नीचे देंगे।जो की निम्नलिखित इस प्रकार हैं। जो भी छात्र इन सभी पात्र मापदंडों को पूरा करता है, वही इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

● आकांक्षा योजना के तहत आवेदन करने वाला लाभार्थी मुख्य रूप से मध्यप्रदेश राज्य का ही स्थाई निवासी होना चाहिए, तभी वह इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा।

●  आकांक्षा योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्रों में अनुसूचित जाति तथा अनुसूची जनजाति के छात्रों को ही प्राथमिकता दी जाएगी अर्थात अनुसूचित जाति और अनुसूची जनजाति मेधावी छात्र ही इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे।

●  मध्यप्रदेश के ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय 6 लाख रुपए से कम है, उसी परिवार के बच्चे इस योजना के लिए पात्र होंगे।

●  इस योजना के लिए पात्र छात्रों को 10वीं कक्षा में कम से कम 60% अंकों के साथ पास करने होंगे। इसी के साथ 11वीं कक्षा तथा 12वीं कक्षा के छात्र भी इस योजना के लिए मुख्य पात्र के तौर पर आवेदन कर सकते हैं।

MP Akanksha Yojana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या रहेंगे?

मध्यप्रदेश आकांक्षा योजना के लिए सरकार के द्वारा कुछ जरूरी दस्तावेज भी रखे गए हैं, जिन दस्तावेजों का लाभार्थी छात्रों के पास होना अति आवश्यक है। जो की निम्नलिखित इस प्रकार है, जिसकी जानकारी हममे नीचे दी है।

●  आकांक्षा योजना के तहत लाभार्थी छात्र के पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

● लाभार्थी छात्र के पास अपना खुद का आधार कार्ड होना आवश्यक है।

● लाभार्थी छात्र के पास जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

● लाभार्थी छात्र के परिवार की सालाना आय को साबित करने के लिए आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

● लाभार्थी छात्र के पास शिक्षा से संबंधित 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र या 11वीं एवं 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। अगर छात्र 11वीं कक्षा में है।

● लाभार्थी छात्रों का बैंक खाता संख्या नंबर होना आवश्यक है।

● लाभार्थी छात्र के पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना आवश्यक है।

MP Akanksha Yojana के लाभ क्या है?

●एमपी आकांक्षा योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस योजना के तहत 11वीं कक्षा तथा 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को सरकार के द्वारा फ्री में कोचिंग दी जाएगी अर्थात छात्रों को कोचिंग प्राप्त करने के लिए किसी भी तरह का कोई भी कोचिंग चार्जिंग शुल्क फीस नहीं देना होगा।

●मध्यप्रदेश आकांक्षी योजना के तहत सरकार मध्यप्रदेश राज्य में बेस्ट कोचिंग सेंटरों का चुनाव करके फिर उन प्रत्येक कोचिंग सेंटर में 200 के आसपास छात्रों को फ्री में कोचिंग मुहैया करवाएगी।

● इस योजना का सबसे बड़ा लाभ ऐसे छात्रों को मिलेगा, जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से आते हैं। जहां पर उन्हें पढ़ाई करने के बहुत ही कम अवसर मिलते हैं। ऐसे छात्र 11वीं कक्षा तथा 12वीं कक्षा में इस योजना के तहत कोचिंग प्राप्त करके आने वाली राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी समय रहते कर सकते हैं।

● इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा गरीब परिवार के बच्चों को मिलेगा। जो किसी कारणवश अच्छी कोचिंग लेने से वंचित रह जाते है, वह इस योजना के तहत फ्री में कोचिंग प्राप्त करके राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षाओं की अच्छी तैयारी कर सकेंगें।

MP Akanksha Yojana कैसे छात्रों के लिए बनी वरदान?

एमपी आकांक्षा योजना मेधावी छात्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना के माध्यम से ऐसे गरीब वर्ग तथा अनुसूचित जाति से आने वाले छात्र एवं छात्राएं, जो पढ़ाई में अच्छा करते हैं। लेकिन अच्छी कोचिंग ना मिलने के कारण पढ़ाई के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पाते। उन सभी छात्रों के लिए एमपी आकांक्षा योजना किसी वरदान से कम नहीं है। 

क्योंकि इस योजना के माध्यम से गरीब अनुसूची जाति वर्ग के मेधावी छात्रों को अच्छे विभागों के तहत नौकरी प्राप्त करने के लिए दी जाने वाली परीक्षाओं की कोचिंग बिल्कुल मुफ्त में करवाई जाएगी। जिसके बाद यह सभी छात्र राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं और पहले से बेहतरीन तरीके से परीक्षा पास करके सरकारी विभागों में अच्छे पदों पर विराजमान हो सकेंगे। इसीलिए कहा जा रहा है की MP Akanksha Yojana मध्यप्रदेश के छात्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

MP Akanksha Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

MP Akanksha Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया से पहले सभी लाभार्थी छात्रों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। फिर उसके बाद आवेदन प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। हम नीचे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तथा आवेदन प्रक्रिया दोनों का विस्तार पूर्वक उल्लेख करेंगे। आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके को फॉलो करते हुए MP Akanksha Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

MP Akanksha Yojana Registration Process

● एमपी आकांक्षा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लाभार्थी छात्रों को सबसे पहले जनजाति कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा।

● वेबसाइट के मुख्य पेज पर आते ही आपको MPTAAS का एक विकल्प दिखाई देगा, जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

● अब आपके सामने आकांक्षा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लॉगिन पेज खुलकर आ जाएगा।

● अब आपको लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मांगी गई समस्त जानकारी को भरना होगा। जैसे की लाभार्थी का नाम, ईमेल आईडी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इत्यादि प्रकार की सभी जानकारियों को भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

● अब आपको यहां से एक यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट कर दिया जाएगा, जिसको आपने अपने पास सुरक्षित रखना है।

MP Akanksha Yojana Apply Process

● अब एक बार फिर से लाभार्थी छात्रों को जनजातीय कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा, जहां पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा।

● अब आपको प्राप्त हुए यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से सबसे पहले वेबसाइट के ऊपर खुद को लॉगिन कर लेना है।

● लॉगिन प्रकिया का प्रोसेस पूरा होने के बाद आप इस वेबसाइट के अगले पेज पर चले जाओगे, जहां पर आपको एमपी आकांक्षा योजना से संबंधित विकल्प दिखाई देगा।

● अब आपको एमपी आकांक्षा योजना के विकल्प के ऊपर क्लिक कर देना है, जिसके बाद आपकी स्क्रीन के ऊपर आकांक्षा योजना से संबंधित पूरा फॉर्म खुलकर आ जाएगा।

● अब आपको इस फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ना है और इसमें मांगी गई आपसे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को भर देना है।

● इसके बाद अपने सभी दस्तावेजों की कॉपी को स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड कर देना है।

● अब आपको एक बार अपने द्वारा भरे गए फॉर्म को अच्छी तरह से रिकचैक कर लेना है। ताकि किसी प्रकार की कोई गलती भरे गए फार्म में आपको नजर आती है, तो आप समय रहते उसको ठीक कर लें।

●  सब सही रहने पर अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करके अपने आवेदन फार्म को एमपी आकांक्षा योजना के तहत सफलतापूर्वक जमा कर देना है।

● इस तरह आपका एमपी आकांक्षा योजना 2024 के तहत आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।

FAQ.

एमपी आकांक्षा योजना को किसने लागू किया?

इस लाभकारी योजना को मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लांच किया था।

एमपी आकांक्षा योजना के अंतर्गत कौन-कौन लाभ ले सकते हैं?

इस योजना के अंतर्गत एमपी में आने वाले गरीब वर्ग और निम्न वर्ग की श्रेणी में छात्र अपना आवेदन करके योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ को प्राप्त कर सकते हैं।

एमपी आकांक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को क्या-क्या लाभ प्राप्त होगा?

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कॉम्पिटेटिव परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए फ्री में कोचिंग प्रदान की जाएगी।

निष्कर्ष 

MP Akanksha Yojana के बारे में हमने लेख में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों के लिए जरूर उपयोगी और सहायक साबित हुई होगी। 

अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और योजना से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के जवाब के लिए या फिर सहायता के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी ना भूले।

Leave a Comment