PM Internship Yojana Apply Online (2024): पीएम इंटर्नशिप योजना

PM Internship Yojana: वित्त मंत्री सीतारमण जी ने बजट 2024 की घोषणा करते हुए बताया कि देश के गरीब और बेरोजगार पढ़े-लिखे युवाओं को आर्थिक सहायता हेतु और बड़ी-बड़ी कंपनियों में निशुल्क इंटर्नशिप प्रदान करने के लिए लाभकारी योजना शुरू की गई है।

अगर आप भी हमारे देश के ऐसे युवा है, जो बेरोजगार है और आर्थिक स्थिति की समस्या से जूझ रहे हैं तो सरकार की इस लाभकारी योजना का लाभ जरूर उठाएं। आज हम आपको अपने इस महत्वपूर्ण लेख में पीएम इंटर्नशिप योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। 

PM Internship Yojana 2024

Table of Contents

योजना का नामपीएम इंटर्नशिप योजना
राज्य संपूर्ण भारतवर्ष
लॉन्च कियावित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
लाभार्थीदेश के बारे में कक्षा में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं
आर्थिक सहायता राशिइंटर्नशिप के साथ ₹5000 की आर्थिक सहायता राशि 
उद्देश्यबेरोजगारी कम करने और छात्रों को टॉप 500 कंपनी में इंटर्नशिप करने की सुविधा 

PM Internship Yojana 2024 Kya Hai ?

वित्त मंत्री सीतारमण जी ने बजट 2024 की घोषणा करते हुए पीएम इंटर्नशिप योजना के बारे में जानकारी दी। योजना के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि करीब 1 करोड़ बेरोजगार युवाओं को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

योजना के जरिए सभी लाभार्थी युवाओं को सरकार 500 बड़ी-बड़ी देश की जानी-मानी कंपनी में इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान करेगी ताकि युवा कंपनी से इंटर्नशिप लेकर के कुछ विशेष प्रकार का कौशल सीख सके। 

युवा 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुका हो और आगे भी किसी भी प्रकार की विशेष शिक्षा जारी न रख रहा हो। ऐसे युवाओं को चुना जाएगा और उसके बाद 12 महीने के इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को सरकार की तरफ से ₹5000 की सहायता राज्य हर महीने सीधे बैंक खाते में प्राप्त होगी।

इसके अलावा योजना के लाभार्थी युवा को एक बार ₹6000 की अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान की जाएगी। 

PM Internship Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य 

भारत सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और देश के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इनमें से एक खास योजना है, जो युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देती है। इस इंटर्नशिप से युवा व्यावहारिक अनुभव हासिल कर सकते हैं और देश के लिए कुछ महत्वपूर्ण कर सकते हैं।

इस योजना के तहत, इंटर्नशिप प्रदान करने वाली कंपनियों को वास्तविक कार्य अनुभव और कौशल विकास सत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इंटर्नशिप का कम से कम आधा समय कार्यस्थल पर बिताया जाना चाहिए, न कि कक्षा में।

बजट 2024 के अनुसार, इंटर्नशिप योजना के लिए वही युवा पात्र होंगे जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के बीच है और जो न तो किसी नौकरी में हैं और न ही फुल-टाइम शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), और भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) से पढ़ाई पूरी कर चुके उम्मीदवार इस इंटर्नशिप के लिए पात्र नहीं होंगे।

पीएम इंटर्नशिप योजना में किस-किस प्रकार की कंपनी होगी

इस योजना के अंतर्गत लगभग 500 बड़ी-बड़ी कंपनियां के जरिए एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करने का प्रावधान है। योजना के अंतर्गत जो भी कंपनी आना चाहती है वह आ सकती है।

योजना से जुड़ने के लिए किसी भी कंपनी को किसी भी प्रकार की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया या फिर कई अन्य शर्तों से होकर गुजरने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। बस सरकार का कहना है कि कैसे भी करके 500 कंपनियां इस योजना के अंतर्गत जुड़ने आवश्यक है और आगे चलकर के योजना में कंपनियों की रिक्तियां भी पूरी हो जाएगी। 

पीएम इंटर्नशिप योजना को कितने फेज में चलाया जाएगा

पीएम इंटर्नशिप योजना दो फेस में चलेगी पहले फेस 2 वर्षों का होगा और दूसरा पेज 3 वर्षों का होगा अर्थात कुल 5 वर्षों का दोनों फैज मिला करके योजना को शुरू किया गया है।

अगर 5 वर्षों बाद एक बार फिर से मोदी सरकार बनती है तो इस योजना में कई अन्य महत्वपूर्ण परिवर्तन किए जाएंगे और योजना के लाभार्थियों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी। वर्तमान में इस योजना को अगले आने वाले 5 वर्षों तक ही देखा जा रहा है।

पीएम इंटर्नशिप योजना हेतु फंडिंग प्रोसेस

इस योजना के अंतर्गत, सरकार हर महीने 54,000 रुपये का भत्ता और 6,000 रुपये की अनुदान राशि प्रदान करेगी। कंपनियां भी अपने CSR फंड से 6,000 रुपये का मासिक भत्ता देंगी और प्रशिक्षण का पूरा खर्च उठाएंगी।

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि जहां जरूरत होगी, वहां इस योजना को राज्य सरकारों की संबंधित पहलों के साथ जोड़ा जाएगा।

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए कौन-कौन से युवा पात्र होंगे

पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करने से पहले यह जानना जरूरी है कि किस प्रकार के युवाओं को योजना में आवेदन करने के लिए पूरे तरीके से हक दिया गया है। इसके लिए आप नीचे पॉइंट में लेकर जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें। 

  • भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • पुरुष और महिला दोनों पात्र होंगे।
  • न्यूनतम योग्यता कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है।
  • न्यूनतम आयु 21 से 24 वर्ष होनी चाहिए।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज़ अनिवार्य।
  • आवेदक बेरोजगार होना चाहिए।

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए कौन-कौन से युवा पत्र नहीं होंगे

इस योजना में आवेदन करने से पहले यह भी जानना जरूरी है की कौन-कौन से युवाओं को इस योजना के लिए पत्र नहीं माना जाएगा और आप इसके लिए नीचे पॉइंट में दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

  • IIT, IIM, IISER, CA, CMA की योग्यता वाले उम्मीदवार इस इंटर्नशिप के लिए पात्र नहीं हैं।
  • आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी करने वाला नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार में से कोई भी आयकर दाता नहीं होना चाहिए।

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने से पहले आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में जानना होगा क्योंकि आवेदन के दौरान इन सभी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी। मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट के बारे में जानने के लिए आप नीचे पॉइंट में दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • विद्यालय प्रमाणपत्र
  • मूल निवास प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)
  • जाति प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज (मार्कशीट)

PM Internship Yojana Apply Online

23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 2024 का बजट पेश करते हुए इस योजना के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी साझा की।

अभी वित्त मंत्रालय की तरफ से या फिर भारत सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट या फिर आवेदन करने की प्रक्रिया को आधिकारिक रूप से साझा नहीं किया गया है। 

जैसे ही योजना में आवेदन करने से संबंधित कोई भी जानकारी सरकार की तरफ से जारी की जाएगी हम आपको इसकी जानकारी अपने लेख में अपडेट के जरिए जरूर देंगे।

तब तक आप हमारे इस पेज को अपने पास सुरक्षित रखें और समय-समय पर यहां पर विजिट करते रहें ताकि आपको आवेदन प्रक्रिया के बारे में पता चल सके।

पीएम इंटर्नशिप योजना के प्रमुख लाभ 

चलिए अब पीएम इंटर्नशिप योजना के कुछ प्रमुख लाभ के बारे में भी जान लेते हैं और आप इसके लिए नीचे पॉइंट में दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर समझे।

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले पांच वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार सृजन का प्रस्ताव रखा।
  • योजना के सफल संचालन हेतु सरकार की तरफ से ₹2 लाख करोड़ का आवंटन किया गया।
  • कंपनियां इंटर्नशिप के लिए अपने CSR फंड का 10% प्रशिक्षण खर्च पर लगाएंगी।
  • कंपनी अधिनियम 2013 के सेक्शन 135 के तहत CSR गतिविधियों पर खर्च अनिवार्य है।
  • 1,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को उन्नत किया जाएगा।
  • पहली बार नौकरी करने वालों को एक बार की वेतन सहायता दी जाएगी, ₹5000 प्रति माह DBT के माध्यम से।
  • प्रमुख फोकस क्षेत्रों में रोजगार, कौशल विकास, MSME और मध्यम वर्ग शामिल हैं।
  • एक नई केंद्र प्रायोजित पहल के तहत, पांच वर्षों में 20 लाख युवाओं को कौशल विकास के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

FAQ.

पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत कितने महीना के इंटर्नशिप होगी?

इस योजना के अंतर्गत 12 महीने की इंटर्नशिप दी जाएगी। 

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कैसे होगा?

इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन हो सकता है फिलहाल अभी किसी भी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है। 

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी?

योजना में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन फीस देने की आवश्यकता नहीं है।

पीएम इंटर्नशिप योजना में इंटर्नशिप पूरा करने के बाद क्या होगा?

अगर आप योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप पूरा कर लेते हो तो आपको हो सकता है, इंटर्नशिप प्रदान करने वाली कंपनी में ही एक अच्छी जॉब मिल जाए और सरकार इस पर भी पूरा पूरा फोकस करेगी। 

पीएम इंटर्नशिप योजना को कौन-कौन से राज्य में जारी किया गया है?

इस योजना को किसी एक राज्य में जारी नहीं किया गया है अपितु इस भारत के सभी राज्यों में जारी किया गया अर्थात देश के किसी भी राज्य में रहने वाले योग्य छात्र या छात्राएं अपना आवेदन दे सकेंगे।

आज के इस महत्वपूर्ण लिख में हमने आप सभी बेरोजगार युवाओं को भारत सरकार द्वारा शुरू की गई लाभकारी PM Internship Yojana 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की है।

हमें उम्मीद है की योजना के बारे में हमने जो भी जानकारी आपके लेख में दी है वह जानकारी आपके लिए जरूर उपयोगी और सहायक सिद्ध होगी।

जैसे ही योजना में आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और अगर आप योजना में आवेदन के लिए पात्र है तो इसमें जरूर आवेदन करके योजना का हिस्सा बने ताकि आपकी भी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। 

इसके अलावा इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने अन्य दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इस लाभकारी योजना के बारे में आपके जरिए पता चल सके और वह भी इसका लाभ उठा सके।

अगर आपको इस योजना से संबंधित कोई और अतिरिक्त जानकारी जाननी है तो आप अपना प्रश्न हमें कमेंट बॉक्स में बताएं हम आपको इसका शीघ्र से शीघ्र उत्तर देने की कोशिश करेंगे। 

Leave a Comment