PM Khad Yojana Apply Online 2024: खेती करने के दौरान किसानों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अच्छी फसल उत्पादन के लिए उन्हें कई चीजों की व्यवस्था करनी होती है, इसके लिए उन्हें आर्थिक पूर्ति की भी आवश्यकता होती है। किसानों के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए सरकार कई सारी सरकारी योजना चलाती है, जिससे किसानों का अतिरिक्त आर्थिक भार कम किया जा सके।
आज हम आपको केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे खासतौर पर देश के किसानों के लिए चलाया जा रहा है। इस योजना का नाम किसान खाद योजना है, जिसके माध्यम से किसानों को फसल उर्वरकों पर सब्सिडी दी जाती है। किसान खाद योजना क्या है, कौन से किसान योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी।
किसान खाद योजना के लाभ क्या हैं, इसे संबंधित जानकारी के बारे में आपको आगे विस्तार से बताया गया है। साथ ही आपको किसान खाद योजना हेल्पलाइन नंबर भी नीचे दिया गया है। यदि योजना के लिए आवेदन करने में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आप अपनी समस्या को सुलझा सकते हैं। आइये अब आपको विस्तार से किसान खाद योजना की जानकारी देते हैं।
पीएम किसान खाद योजना (PM Kisan Khad Yojana )
योजना का नाम | पीएम किसान खाद योजना |
योजना का प्रकार | केन्द्रीय योजना |
शुरुआत | वर्ष 2022 |
योजना शुरू की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
लाभ | खाद व उर्वरकों पर सब्सिडी |
लाभार्थी | छोटे व सीमांत किसान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
पीएम किसान खाद योजना क्या है?
भारत की सरकार के द्वारा किसानों के हित में कई सारी कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जाता है। केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही ऐसी ही एक योजना किसान खाद योजना है, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रारंभ किया गया।
वर्ष 2022 में ख़ास किसानों के लिए यह योजना शुरू की गई थी। योजना के लिए आवेदन कर पात्र किसान फसल उर्वरकों पर सब्सिडी हासिल कर सकते हैं। खासकर छोटे और सीमांत किसानों के लिए यह योजना काफी लाभकारी है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अच्छी गुणवत्ता वाली फसल और ज्यादा उत्पादन के लिए किसानों को खाद और उर्वरकों की आवश्यकता होती है। महंगाई की वजह से लगातार बाजार में उर्वरकों के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं। इसी के साथ कई सारे केन्द्रों पर कालाबाजारी हुई होती है, जिसके चलते किसानों को काफी ज्यादा दाम पर खाद व उर्वरक बेचे जाते हैं।
खासकर छोटे और सीमांत किसानों को उर्वरक खरीदने में काफी परेशानी आती है। इससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ जाता है, जिसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने खाद पर सब्सिडी देने के लिए पीएम किसान खाद योजना की शुरुआत की है।
- Silai Machine Yojana Online Apply: फ्री सिलाई मशीन के साथ 15000 रुपये भी मिल रहा।
- Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana: महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता
- Ladli Laxmi Yojana Certificate Download
पीएम किसान खाद योजना सब्सिडी राशि
किसानों को प्रधानमंत्री किसान खाद योजना की मदद से वर्ष में कुल ₹11000 की उर्वरक सब्सिडी प्रदान की जाती है। दो अलग-अलग किश्तों के माध्यम से किसानों को इस राशि का लाभ दिया जाता है। पहली क़िस्त की बात करें तो किसानों को ₹6000 की यह क़िस्त खरीफ फसल सीजन से पहले दी जाती है।
जबकि दूसरी किस्त रवि फसल सीजन से पहले ₹5000 के रूप में दी जाती है। किसानों को पूरी राशि मिले इसका ध्यान रखते हुए सीधा ही सब्सिडी की राशि उनके द्वारा दिए गए बैंक खातों में जमा करवाई जाती है। बैंक में ऑनलाइन ट्रांसफर होने की वजह से बिचौलिए सब्सिडी की राशि में से छेड़छाड़ नहीं कर पाते।
पीएम किसान खाद योजना का उद्देश्य
खेती करने के लिए किसानों को अधिक पूंजी की आवश्यकता होती है। अच्छे उत्पादन के लिए किसान अपने खेतों में उर्वरक व खाद का इस्तेमाल करता है। लेकिन बाजार में इन्हें महंगे दामों पर बेचा जाता है, जिस वजह से छोटे और सीमांत किसान आर्थिक तंगी की वजह से इसे खरीद नहीं पाते।
इसका असर उनकी फसलों की गुणवत्ता व उत्पादन पर देखने को मिलता है। खाद और उर्वरकों का खेतों में इस्तेमाल न करने की वजह से उन्हें आर्थिक हानि उठानी पड़ती है। छोटे और सीमांत किसान भी अच्छी फसलों का उत्पादन कर सके और उन्हें कम दाम में खाद व उर्वरक मिले इस उद्देश्य से केंद्र सरकार के द्वारा किसान खाद योजना को प्रारंभ किया गया।
पीएम किसान खाद योजना पात्रता
प्रधानमंत्री किसान खाद योजना का लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा पात्रता निर्धारित की गई है। जो किसान योजना के पात्र हैं उन्हें ही सब्सिडी बैंक खाते में प्रदान की जाती है। पात्रता के बारे में विस्तार से नीचे जानकारी दी गई है।
- सिर्फ भारत के मूल निवासी किसानों को ही किसान खाद योजना का लाभ दिया जाता है।
- छोटे और सीमांत किसान ही योजना के लिए आवेदन करने के पात्र माने गए हैं।
- जिन किसानों की वार्षिक आय 4 लाख से कम से वही योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- किसान के पास स्वयं की जमीन होनी अनिवार्य है।
पीएम किसान खाद योजना जरूरी दस्तावेज
प्रधानमंत्री किसान खाद योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु पात्र किसानों के पास जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है। बिना दस्तावेजों के आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी। इसके साथ ही किसानों को सही दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। यदि दस्तावेज गलत पाए जाते हैं तो ऐसी स्थिति में आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया जाएगा। दस्तावेजों की स्कैन कॉपी साफ होनी चाहिए, धुंधली होने की स्थिति में भी आवेदन पत्र को आस्वीकृत कर दिया जाएगा। नीचे आपको पीएम किसान खाद योजना दस्तावेज सूची दी गई है।
- किसान का आधार कार्ड
- राशन कार्ड की फोटोकॉपी
- बैंक खाता पासबुक की फोटोकॉपी
- मोबाइल नंबर
- नवीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
- खेत से सम्बंधित दस्तावेज जैसे खसरा खतौनी
पीएम किसान खाद योजना आवेदन करने की प्रक्रिया (PM Khad Yojana Apply Online)
पात्रता रखने वाले किसानों को किसान खाद योजना का लाभ मिले, इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी है। इस वजह से सभी किसान बेहद ही आसानी के साथ आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।
यदि आप भी किसान खाद योजना की पात्रता रखते हैं, तो नीचे बताई गई आसान सी स्टेप का पालन करें। एक बार सफलतापूर्वक आवेदन होने के बाद वेरिफिकेशन किया जाता है, यदि सभी जानकारी सही पाई जाती है, तो कृषक को प्रधानमंत्री किसान खाद योजना का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाता है।
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
जो भी किसान योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले पीएम किसान खाद योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर आपको फर्टिलाइजर सब्सिडी स्कीम का विकल्प दिखाई देगा। आपको बस इस लिंक पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
2. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
जब आप फर्टिलाइजर सब्सिडी स्कीम की लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपकी स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है। इसमें आपसे कई महत्वपूर्ण जानकारियां पूछी जाती हैं, जिन्हें ध्यानपूर्वक दर्ज करें। आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपना नाम, स्थाई पता, आय, खेत से संबंधित विवरण दर्ज करना अनिवार्य होता है। ध्यान रहे की रजिस्ट्रेशन फॉर्म में गलत जानकारी दर्ज ना करें, ऐसा पाया जाने पर आपके आवेदन फार्म को निरस्त किया जा सकता है। इसलिए आवेदन फार्म में भारी गई जानकारी की दोबारा जांच जरूर कर लें।
3. दस्तावेज करें अपलोड
ध्यानपूर्वक आवेदन पत्र में सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों की कॉपी को अपलोड करना होगा। इसके लिए आप सभी दस्तावेजों को स्कैन करवा लें। इसके बाद अपलोड के बटन पर क्लिक करके मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
4. OTP और कैप्चा कोड को दर्ज करें
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के दौरान आपको अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होता है। जो मोबाइल नंबर आप दर्ज करते हैं उस पर सबमिट करने से पहले ओटीपी भेजा जाता है। इस ओटीपी को दर्ज करें और स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को डालें। अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर किसान खाद योजना की आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर दें।
5. वेरिफिकेशन प्रोसेस का इंतजार करें
आपके द्वारा दी गई जानकारी का वेरिफिकेशन अधिकारी के द्वारा किया जाता है। आवेदन पत्र को संबंधित विभाग में भेजा जाता है। यहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म की जांच की जाती है। यदि इसमें सब कुछ ठीक पाया जाता है तो किसान को योजना का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाता है। यदि आवेदन पत्र में दस्तावेज या जानकारी गलत पाई जाती है तो अधिकारियों के द्वारा तुरंत ही आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया जाता है। ऐसे में आपको ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक करना चाहिए।
पीएम किसान खाद्य योजना में केवाईसी की महत्वता
यदि आपको प्रधानमंत्री किसान खाद योजना का लाभ मिल रहा है तो और आप आगे भी इसका लाभ निरंतर लेना चाहते हैं तो पीएम किसान खाद योजना KYC को जरूर पूर्ण करें। पात्र किसान को ही योजना का लाभ मिले इसे ध्यान में रखते हुए सरकार समय-समय पर केवाईसी की प्रक्रिया को करवाती है।
पीएम किसान खाद योजना KYC कैसे करवाएं
यदि आपको प्रधानमंत्री किसान खाद योजना का लाभ मिल रहा है तो आपको समय-समय पर केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण करना अनिवार्य है। इसके लिए आपको ज्यादा समय नहीं देना होगा। मात्र 5 से 10 मिनट में पीएम किसान खाद योजना KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सरकार के द्वारा केवाईसी की प्रक्रिया काफी आसान रखी गई है।
किसान को सिर्फ अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर पर आधार कार्ड के साथ जाना होगा। यहां पर आधिकारिक पोर्टल की मदद से सेंटर संचालक आधार कार्ड नंबर और किसान के अंगूठे की मदद से केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण कर देगा। वर्ष में एक बार ध्यानपूर्वक प्रधानमंत्री किसान खाद योजना केवाईसी को जरूर पूर्ण करें, जिससे कि किसान को भविष्य में योजना लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी ना आए।
पीएम किसान खाद योजना का लाभ
खास छोटे और सीमान्त किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किसान खाद योजना को शुरू किया गया।
- योजना की मदद से किसानों को कम दाम में खाद और उर्वरक दिए जाते हैं।
- सरकार की तरफ से खाद और उर्वरकों पर सब्सिडी प्रदान की जाती है।
- किसानों को इस योजना की मदद से लगभग 11000/- रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
- केंद्र सरकार के द्वारा दो अलग-अलग किस्तों में सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।
- पहली किस्त ₹6000/- और दूसरी किस्त ₹5000/- की होती है।
- सब्सिडी की इस राशि को किसान के बैंक खाते में सीधा ऑनलाइन ट्रांसफर करवाया जाता है।
FAQ-
पीएम किसान खाद योजना से कितनी सब्सिडी मिलती है?
किसानों को इस योजना की मदद से प्रतिवर्ष 11 हजार रुपए की सब्सिडी खाद और उर्वरकों पर दी जाती है।
पीएम किसान खाद योजना क्या है?
इस योजना की मदद से किसानों को खाद व उर्वरकों पर सब्सिडी दी जाती है।
पीएम किसान खाद योजना को किसके द्वारा शुरू किया गया?
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया।
पीएम किसान खाद योजना कब शुरू हुई?
नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस योजना को वर्ष 2022 में प्रारंभ किया गया।
पीएम किसान खाद योजना का लाभ किसे मिलता है?
छोटे और सीमांत किसानों को पीएम किसान खाद योजना का लाभ दिया जाता है।
हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को खासकर किसान भाई बहनों को Pm Khad Yojana के बारे में विस्तार पूर्वक की जानकारी प्रदान की है और साथ ही साथ योजना से संबंधित सभी जरूरी जानकारी के बारे में हमने आपको बताया है।
अगर आपको यह जानकारी उपयोगी और सहायक लगी हो तो आप उसे सोशल मीडिया पर अन्य किसान भाई बहनों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इस लाभकारी योजना के बारे में आपके जरिए पता चल सके। योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए या फिर किसी भी प्रकार के प्रश्न के जवाब हेतु आप अपना प्रश्न कमेंट बॉक्स में पूछेंगे हम आपको इसका शीघ्र से शीघ्र उत्तर देने की कोशिश करेंगे।
Aawas Yojana