PM Kusum Yojana 2024: पीएम कुसुम योजना यूपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Price List

केंद्र सरकार के द्वारा किसान भाइयों के हित के लिए PM Kusum Yojana 2024 चलाई जा रही है। इस लाभकारी योजना के अंतर्गत दिन भी किसान भाई के पास पेट्रोल या फिर डीजल से चलने वाला सिंचाई पंप है अब उन्हें सोलर पंप में परिवर्तित करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को सोलर पंप उनके जरूरत के हिसाब से लगवाने के लिए सरकार की तरफ से लागत में लगने वाले कुल खर्च के हिसाब से सब्सिडी प्रदान करेगी। अगर आप भी भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सोलर पंप योजना के अंतर्गत आवेदन करके इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़े और किसी भी जानकारी को बिल्कुल भी मिस ना करें। 

PM Kusum Yojana in Hindi

Table of Contents

योजना का नामपीएम कुसुम योजना
योजना को लांच कियाअरुण जेटली जी के द्वारा
द्वारा संचालितकेंद्र और राज्य सरकार द्वारा सम्मिलित संचालन
योजना का लाभडीजल और पेट्रोल से चलने वाले सिंचाई पंप को सोलर पंप में परिवर्तित करना
योजना के लाभार्थी संपूर्ण देश के किसान भाई बहन 
योजना में मिलने वाला लाभसोलर पंप लगवाने के लिए सरकार द्वारा जरूरी सब्सिडी मुहैया करवाना ही  इसका मुख्य लाभ है

प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या है (PM Kusum Yojana Kya Hai)?

प्रधानमंत्री कुसुम योजना एक ऐसी योजना है इसके जरिए भारत सरकार किसान भाइयों को डीजल और पेट्रोल पर चलने वाले सभी सिंचाई पंपों को सोलर पंप के रूप में परिवर्तित करना चाहती है। साधारण शब्दों में समझे तो अगर आप किसान है और आपके पास सिंचाई करने के लिए डीजल से चलने वाला या फिर पेट्रोल से चलने वाला पंप है, तो आपको अब सरकार की तरफ से इसे हटा करके सोलर से चलने वाले पंप को लगाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरकार ने इस योजना के अंतर्गत लगभग बड़े पैमाने पर सोलर पंप को लगाने पर जोड़ दिया है और मैं आपकी जानकारी को बताना चाहूंगा कि अगले 1 से 2 वर्षों में करीब 50 हजार करोड रुपए से भी अधिक सोलर पंप किसान भाइयों के खेतों तक पहुंचने जाने का सरकार ने निश्चय कर लिया है।

सरकार ने इस योजना के सफल संचालन हेतु अभी फिलहाल में 500 करोड़ रूपों का बजट निर्धारित किया है और अगर योजना में और भी पैसों की जरूरत होगी, तो सरकार बजट को भी आगे बढ़ा सकती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान भाइयों को योजना का लाभ आसानी से प्राप्त हो सके।

Kusum Yojana आवेदन हेतु शुल्क

अगर आप योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि आवेदन करने के लिए यहां पर आपको कुछ शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है। आवेदन शुल्क आपकी जरूरत के हिसाब से ही लगेगा और चलिए मैं आपको इसके बारे में भी नीचे तालिका में दी गई जानकारी के जरिए समझा देता हूं और आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

मेगा वाटआवेदन शुल्क
0.5 मेगावाट₹ 2500+ जीएसटी
1 मेगावाट₹5000 + जीएसटी
1.5 मेगावाट₹7500+ जीएसटी
2 मेगावाट₹10000+ जीएसटी

पीएम कुसुम योजना का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि सरकार किसान भाइयों को खेतों में लगने वाले सिंचाई से संबंधित अधिक खर्चों को कम करना है। डीजल पेट्रोल और बिजली से सिंचाई करते हैं, उन्हें सिंचाई में काफी ज्यादा खर्च उठाना पड़ता है। ऐसे में सोलर पंप की सुविधा लग जाने से किसान भाइयों को बेहद कम सिंचाई पर निवेश करना पड़ेगा। 

केवल किसान भाइयों को मेंटेनेंस से संबंधित ही खर्च उठाने पड़ सकते हैं और मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि सोलर पंप लग जाने से किसान भाइयों का लगभग 90% से भी अधिक सिंचाई का खर्चा कम हो जाएगा और वह बेफिक्र होकर उन्नत खेती को भी बढ़ावा प्रदान कर सकेंगे। 

प्रधानमंत्री योजना की कुछ महत्वपूर्ण कॉम्पोनेंट्स 

सरकार ने योजना की सफल संचालन के लिए कुल चार कॉम्पोनेंट्स डिजाइन किए हैं और इसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से जानकारी को समझाएंगे।

  1. सोलर पंप डिस्ट्रीब्यूशन: केंद्रीय सरकार के विभागों ने मिलकर काम किया है, और अब बिजली विभाग के तहत, कुसुम योजना के पहले चरण में सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप को सफलतापूर्वक वितरित किया जाएगा।
  2. सौर ऊर्जा मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री डेवलपमेंट: सरकार इस योजना के सफल संचालन के लिए ज्यादा से ज्यादा सौर ऊर्जा मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री का निर्माण करेगी ताकि सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप को आवश्यक बिजली भी जरूरत पड़ने पर सरकार मुहैया करवा सके।
  3. ट्यूबेल की स्थापना: सरकार ज्यादा से ज्यादा योजना के अंतर्गत ट्यूबवेल की स्थापना भी करवाएगी ताकि किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की सिंचाई से संबंधित समस्याओं का सामना अनिश्चित परिस्थितियों में ना पड़े।
  4. वर्तमान पंप का आधुनिकीकरण करना: वर्तमान में जितने भी किसान भाइयों के पास पेट्रोल डीजल या फिर बिजली से चलने वाले सिंचाई पंप मौजूद हैं, उनका आधुनिक की कारण सोलर पंप के रूप में सरकार करेगी, ताकि किसान भाइयों को सोलर सुविधा भी प्राप्त हो सके।

पीएम कुसुम योजना के लिए पात्रता मापदंड 

अगर आपको योजना के अंतर्गत अपना आवेदन करना है, तो सबसे पहले सरकार द्वारा निर्धारित किए गए जरूरी पात्रता मापदंड के बारे में जान लीजिए और आप इसके लिए नीचे पॉइंट में दिए जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

  • कुसुम योजना में आवेदन के लिए आवेदक को भारतवासी होना चाहिए।
  • आवेदक 0.5 मेगावाट से 2 मेगावाट की क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए आवेदन कर सकता है।
  • आवेदक भूमि के अनुपात में 2 मेगावाट क्षमता या वितरण निगम द्वारा अधिसूचित क्षमता के लिए आवेदन कर सकता है।
  • प्रति मेगावाट लगभग दो हेक्टेयर जमीन चाहिए।
  • योजना में स्वयं के निवेश से काम करने के लिए कोई वित्तीय योग्यता की आवश्यकता नहीं है।
  • अगर प्रोजेक्ट विकासकर्ता के माध्यम से विकसित किया जा रहा है, तो विकासकर्ता की प्रति मेगावाट नेटवर्थ एक करोड़ रुपए होनी चाहिए।

पीएम कुसुम योजना में आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

आवेदन करने के दौरान आपको कोई जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी और वह क्या डॉक्यूमेंट है? के बारे में हमने नीचे पॉइंट के जरिए जानकारी को समझाया है और आप एक बार जानकारी को जरूर पढ़ें।

  • ऑथराइजेशन लेटर
  • जमीन जमाबंदी की कॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • रजिस्ट्रेशन की कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी किया गया नेटवर्थ सर्टिफिकेट

पीएम कुसुम योजना में आवेदन कैसे करें

आप आसानी से पीएम कुसुम योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के अपना आवेदन सफलतापूर्वक कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं। चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे योजना में आवेदन करने के कंपलीट प्रोसेस के बारे में नीचे विस्तार पूर्वक से जानकारी को समझता हूं और आप नीचे दिए जानकारी को ध्यान से पढ़ें और सभी जरूरी स्टेप्स को फॉलो करते चले जाएं।

1. पीएम कुसुम योजना के पोर्टल पर जाएं 

योजना के अंतर्गत सोलर पंप लगवाने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है और इसके होम पेज को ओपन कर लेना है। 

ऑफिशल वेबसाइट Click Here
ग्रूप Click Here
केटेगरी Click Here

2. “Online Registration” पर क्लिक करें

योजना के वेबसाइट के होम पेज पर आपको अनेकों प्रकार के ऑप्शन देखने को मिलेंगे और आपके वहां पर सिर्फ और सिर्फ आवेदन करने के लिए “Online Registration” की ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है। 

3. आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें

ऊपर बताए गए दोनों जरूरी प्रक्रिया को कंप्लीट कर लेने के बाद अब आपके सामने यहां पर योजना में आवेदन करने हेतु आवेदन फार्म दिखाई देगा और आपके आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऊपरक्लिक कर देना है।

4. आवेदन फॉर्म भर दीजिए

आवेदन फॉर्म ओपन हो जाने के बाद आपको यहां पर आवेदन फार्म में मांगी जा रही जानकारी को एक-एक करके ध्यान पूर्वक से भरना है। ध्यान रहे आवेदन फार्म में आप किसी भी प्रकार की गलत जानकारी ना भरे अन्यथा आपका आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।

5. जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें

आवेदन फॉर्म भर लेने के पश्चात अब आपको आगे जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने का काम कंप्लीट करना होगा। आपसे जो भी डॉक्यूमेंट मांगे जा रहे हैं, आप उन डॉक्यूमेंट को एक-एक करके आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दीजिए।

6. आवेदन फॉर्म सबमिट करें

अब आपका आवेदन फार्म पूरे तरीके से सबमिट करने के लिए रेडी हो चुका है। अब आप अपने आवेदन फार्म को सबमिट करने के लिए वहां पर दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए। इतना करते ही आपका योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाता है।

7. इसका प्रिंटआउट निकालो

आवेदन फार्म को सबमिट कर लेने के बाद आप आपको इसका प्रिंटआउट निकालना है और इसका एक फोटो कॉपी तैयार कर लेना है। आवेदन फार्म का फोटो कॉपी आगे चलकर अभी आपके काम में आने वाला है, इसलिए इस काम को भी जरूर कंप्लीट कर ले।

8. निर्धारित शुल्क का भुगतान करें

आप जिस भी प्रकार का सोलर पंप लगवाना चाहते हैं और आपकी जो भी रिक्वायरमेंट है। उसके अंतर्गत जो भी लागत लग रही है उसका 10% आपको अपने नजदीकी सोलर संयंत्र विभाग में जाकर के जमा कर देना है।

9. कुछ दिन इंतजार करें

इतना सब कुछ करने के बाद अब आपको थोड़ा समय इंतजार करना होगा और उसके बाद आपके खेतों में सीधे सोलर पंप सरकार के द्वारा लगा दिया जाएगा और इस तरीके से आप इस योजना का आसानी से लाभ उठा सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें

अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के किसान हैं और आप उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं और योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। तब आपको ऐसे में हमारे द्वारा बताए गए प्रक्रिया को सबसे पहले तो ध्यान से पढ़ना है और इस आधार पर अपना आवेदन कंप्लीट करना है। आप नीचे दिए गए आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और उन्हें फॉलो करते जाएं।

  • सबसे पहले तो उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको अनेकों ऑप्शन देखने को मिलेंगे और आपको सिर्फ और सिर्फ “Program” के ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • सोलर एनर्जी प्रोग्राम ऑप्शन देखने को मिलेगा और आपको इस वाले ऑप्शन के ऊपर भी क्लिक कर देना है।
  • अब फाइनली आपके यहां पर योजना के अंतर्गत आवेदन करनेहेतु “Kusum Yojana” का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा और आप इस वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर दीजिए।
  • योजना में आवेदन करने के लिए आपको अब आगे “Kusum Yojana Application Form” का ऑप्शन दिखाई देगा और आप इस वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें ताकि आप आवेदन की प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं।
  • योजना में अपने आप को पंजीकृत करने के लिए आपको यहां पर “पंजीकरण” का ऑप्शन दिखाई देगा और आप इस वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर दीजिए। 
  • इतना करने के बाद आपको आवेदन फार्म प्राप्त हो जाएगा और आपके आवेदन फार्म में पूछी जा रही एक-एक करके सभी जरूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक से भर देना है।
  • इसके साथ ही आपको मांगे जा रहे सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के अपलोड करने का काम भी खत्म कर लेना है।
  • अब फाइनली अपने आप को योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड करने के लिए आपको यहां पर “Register” का ऑप्शन मिलेगा और आप इस वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करके अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करें और योजना के अंतर्गत खुद को रजिस्टर्ड करें।

PM Kusum Yojana Price list

PM Kusum Yojana Price list UP

Pump Capacity (HP)Pump TypePump Sub TypePump CategoryPump Controller TypeTotal Pump Cost (INR) Excluding GST
1ACSurfaceNormal110500
1DCSurfaceNormal111400
1ACSubmersibleWaterFilledNormal120500
1DCSubmersibleWaterFilledNormal121200
2ACSurfaceNormal150893
2DCSurfaceNormal150893
2ACSubmersibleWaterFilledNormal152964
2DCSubmersibleWaterFilledNormal153375
3ACSurfaceUSPC238480
3DCSurfaceUSPC225411
3ACSurfaceNormal182898
3DCSurfaceNormal184149
3ACSubmersibleWaterFilledNormal202500
3DCSubmersibleWaterFilledNormal204500
5ACSubmersibleWaterFilledUSPC333508
5DCSubmersibleWaterFilledUSPC333508
5ACSurfaceUSPC324454
5DCSurfaceUSPC324454
5DCSurfaceNormal280274
5ACSubmersibleWaterFilledNormal287784
7.5ACSubmersibleWaterFilledUSPC447440
7.5DCSubmersibleWaterFilledUSPC447440
7.5ACSurfaceUSPC444733
7.5DCSurfaceUSPC439215
7.5DCSurfaceNormal390000
7.5ACSubmersibleWaterFilledNormal390241
7.5DCSubmersibleWaterFilledNormal391250
10ACSubmersibleWaterFilledUSPC552517
10DCSubmersibleUSPC552517
10DCSurfaceUSPC554469
10DCNormal486000
10ACSubmersibleWaterFilledNormal490000
10DCSubmersibleWaterFilledNormal485000

पीएम कुसुम योजना में आवेदन की सूची कैसे देखें

योजना में आवेदन की सूची को देखने के लिए आप नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और उन्हें फॉलो करते चले जाएं।

  • पीएम कुसुम योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आप इसके होम पेज पर जाएं और सभी ऑप्शन को ध्यान से देखें।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको “कुसुम के लिए पंजीकृत आवेदनों की सूची” वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा और आप इस वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपके सामने सभी आवेदकों की एक सूची आ जाएगी।
  • आप इस सूची में अपना नाम आसानी से ढूंढ सकते हैं और पता कर सकते हैं, कि आपको योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा या फिर नहीं।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के महत्वपूर्ण लाभ 

चलिए योजना के कुछ महत्वपूर्ण लाभ के बारे में भी जान लेते हैं और आप इसके लिए नीचे पॉइंट में दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

  • कुसुम योजना के अंतर्गत सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराना।
  • 10 लाख ग्रिड से जुड़े कृषि पंपों का सोलराइजेशन।
  • पहले चरण में 17.5 लाख डीजल से चल रहे सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा।
  • सिंचाई पंप सौर ऊर्जा से चलने से किसानों की खेती में बढ़ावा होगा।
  • अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा।
  • सरकार की तरफ से 60% वित्तीय सहायता, बैंक की तरफ से 30% ऋण की सहायता दी जाएगी।
  • सूखाग्रस्त राज्यों और बिजली की समस्या वाले क्षेत्रों के किसानों के लिए फायदेमंद होगी।
  • सोलर प्लांट लगाने से 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी।
  • बिजली को सरकारी या गैर सरकारी बिजली विभागों में बेचकर किसानों को आर्थिक सहायता मिल सकती है।
  • सोलर पेनल बंजर भूमि में लगाए जाएंगे, जिससे बंजर भूमि का उपयोग भी होगा।

FAQ.

पीएम कुसुम योजना का टोल फ्री नंबर क्या है?

योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर आप उनके द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं और आप इसके लिए Contact Number- 011-243600707, 011-24360404, Toll-Free Number- 18001803333 का इस्तेमाल करें। 

पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को कितनी सब्सिडी मिलती है?

इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को लगभग 60% तक सब्सिडी की सुविधा मिल जाती है।

पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए न्यूनतम कितनी भूमि आवश्यक है?

प्रति मेगावाट सोलर बिजली के उत्पादन के लिए किसान भाइयों के पास करीब दो हेक्टेयर की भूमि होनी ही चाहिए।

पीएम कुसुम योजना कब तक चलती रहेगी?

जब तक योजना का लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता तब तक योजना को सरकार की तरफ से जारी रखा जाएगा और अभी भी योजना जारी है। 

निष्कर्ष 

किसान भाइयों को खेतों की सिंचाई हेतु सोलर सिंचाई पंप लगवाने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई PM Kusum Yojana 2024 के बारे में हमने विस्तार से जानकारी दी है। अगर आपको जानकारी पसंद आई और आप योजना का लाभ उठाएंगे तो आप हमारे लेख को अन्य किसान भाइयों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। लेख से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के जवाब के लिए आप अपना प्रश्न कमेंट बॉक्स में पूछे हम आपको शीघ्र से शीघ्र रिप्लाई करेंगे।

Leave a Comment