PM Yashasvi Scholarship Yojana 2024: सरकार दे रही छात्रों को 1,25,000 रुपए की सहायता राशि, जानिए कौन-कौन कर सकता है आवेदन

 PM Yashasvi Scholarship Yojana 2024: हमेशा हमारे देश के सरकार के द्वारा अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से यह प्रयास किया जाता है, कि देश के किसी भी मेघावी छात्र के पढ़ाई के मार्ग में आर्थिक समस्या उसकी रुकावट ना बने।

लेकिन आज भी ऐसे कई सारे मेघावी छात्र हमारे देश में मौजूद हैं, जो की है तो बहुत होनहार, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से अपने आगे की पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ हैं।

इस समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने उन छात्रों के लिए, जो की 9वी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई कर रहे हैं, और जो आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से अपने पढ़ाई को जारी रखने में असमर्थ हैं। उनके लिए पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की है।

इस योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा गरीब एवं निर्धन परिवार के छात्रों को, उनकी पढ़ाई को जारी रखने के लिए स्कॉलरशिप के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी 9वी से लेकर 12वीं तक किसी कक्षा के छात्र हैं, और आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, और यहां तक की आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। 

PM Yashasvi Scholarship Yojana Kya Hai

 पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री यानी कि नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 11 जुलाई 2023 को केंद्र सरकार की ओर से की गई थी। जिसके तहत वे छात्र जो की 9वी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं और जो कि अपने आर्थिक स्थिति के वजह से अपनी पढ़ाई को जारी रखने में असमर्थ हैं। उन्हें स्कॉलरशिप के माध्यम से पढ़ाई जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

 इस योजना के तहत शैक्षिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट निकालकर ही छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। जिसमें की 9वी एवं 10वीं कक्षा के छात्रों को 75 हजार रुपए, तो वही 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों को 1 लाख 25 हजार रुपए की छात्रवृत्ति केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है। ताकि गरीब एवं निर्धन छात्र भी बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी पढ़ाई को जारी रखें, और अपने भविष्य को साकार बना सके। 

PM Yashasvi Scholarship Yojana

योजना का नामPM Yashasvi Scholarship Yojana
किसके द्वारा शुरू की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 
कब शुरू हुई 11 जुलाई 2023
उद्देस्यओबीसी,इबीसी और डीएनटी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
लाभार्थीदेश के सभी ओबीसी,इबीसी,और डीएनटी वर्ग के छात्र
लाभशिक्षा जारी रखने हेतु छात्रवृत्ति
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

 PM Yashasvi Scholarship Yojana का उद्देश्य

 इस योजना का उद्देश्य देश के पिछड़े एवं निर्धन वर्ग से ताल्लुक रखने वाले ऐसे छात्र, जो की 9वी से 12वीं तक के किसी कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं, उन्हें उनकी पढ़ाई जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

इस योजना के तहत देश के वे मेघावी छात्र, जो की अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति या जनजाति या फिर बेहद ही गरीब एवं निर्धन वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें केंद्र सरकार के द्वारा अपनी शिक्षा को जारी रखने के लिए 75000 से लेकर 1,25,000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

जिसके सहायता से गरीब छात्र जो की खुद से अपनी शिक्षा जारी रखने में असमर्थ हैं, वह अपनी शिक्षा को जारी रखकर अपने आपको को पूरी तरह शिक्षित और आत्मनिर्भर बना सकते हैं।

PM Yashasvi Scholarship Yojana के लाभ एवम विशेषताएं

पीएमस स्कॉलरशिप योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है, कि इस योजना से देश के उन सभी छात्रों को जो की 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा में से किसी कक्षा में अध्यनत है, और जिन्हें आर्थिक स्थिति के वजह से शिक्षा के मार्ग में रूकावटों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्हें केंद्रीय सरकार के द्वारा उनकी शिक्षा जारी रखने के लिए उनके आवास, स्टेशनरी और लैपटॉप आदि चीजों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे कि वह सभी छात्र बिना किसी आर्थिक समस्या के अपने पढ़ाई को जारी रख पाएंगे। 

इस योजना के बाद कोई भी गरीब परिवार अपने बच्चों को पढ़ाई लिखाई से दूर नहीं करेगा, और ना ही कोई व्यक्ति बच्चों के पढ़ाई को बोझ की तरह देखेगा। इससे एक और जहां बच्चों के शिक्षा और ज्ञान में वृद्धि होगी, तो वहीं दूसरी ओर देश के विकास में आने वाली पीढ़ी का योगदान भी बढ़ेगा। 

इस योजना के तहत छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए उन्हें आवास खर्च के तौर पर प्रति माह 3000 रुपए, किताबें और पुस्तक खरीदने हेतु सालाना 5000 रुपए और वही अपने पढ़ाई के लिए एक लैपटॉप खरीदने के लिए 45,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

PM Yashasvi Scholarship Yojana हेतु योग्यता

इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु जरूरी है कि उम्मीदवार भारत देश का मूल निवासी हो, जो की ओबीसी, डीएनटी या फिर ईबीसी वर्ग से ताल्लुक रखता हो।

बता दें कि इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही छात्रों को मिलेगा, जो कि वर्तमान समय में 9वी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के बीच ही किसी कक्षा में अध्यनत हो। 

 योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को आठवी एवं दसवीं कक्षा 60% के न्यूनतम अंको से पास करना आवश्यक है। 

इसी के साथ-साथ इस योजना हेतु आवेदन करने के लिए यह भी आवश्यक है की छात्र के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता ना हो। यानी कि परिवार की आय सालाना 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए

PM Yashasvi Scholarship Yojana आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 8वी एवम 10वी कक्षा की मार्कशीट
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो

PM Yashasvi Scholarship Yojana हेतु आवेदन की प्रक्रिया

जो भी उम्मीदवार इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

जब आप इस वेबसाइट को पहली बार ओपन करेंगे, तो सबसे पहले आपको इस वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने को कहां जाएगा, जिसके लिए आपको न्यू रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को अपने मोबाइल नंबर और आधार नंबर को इंटर करना पड़ेगा। जिसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। जिसकी मदद से आपको वेबसाइट पर वेरीफाई करके अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होगा। 

जैसे ही आप अपने वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लेंगे, आपको आपका एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा। जिसकी मदद से आपको वेबसाइट पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है। 

लॉगिन करने के बाद आपको इस वेबसाइट के योजना अनुभाग में इस भर्ती हेतु आवेदन करने का एक लिंक देखने को मिल जाएगा जिस लिंक पर आपको क्लिक कर देना है। 

लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमें की आपको आपकी सभी पर्सनल डिटेल्स को सही-सही फिल कर देना है, और सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी स्कैन करके अपने एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपलोड कर देना है। 

इतना करने के बाद आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर देना है, और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ-साथ अपने एप्लीकेशन फार्म का भी प्रिंटआउट निकलवाकर भविष्य के संदर्भ में इसे अपने पास रख लेना है। 

PM Yashasvi Scholarship Yojana चयन प्रक्रिया

 इस योजना के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु NTA यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा एक परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जो छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं, उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है, और मेरिट लिस्ट के आधार पर ही केंद्र सरकार द्वारा छात्रों को उनकी योग्यता अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। 

FAQ

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना क्या है? 

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2023 में शुरू की गई एक ऐसी योजना है। जिसके द्वारा देश के ओबीसी, इबीसी और डीएनटी वर्ग के छात्रों को, जो की आर्थिक रूप से बेहद ही कमजोर हैं। उन्हें उनकी शिक्षा के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है। जिससे कि वह अपने शिक्षा को जारी रख पाते हैं। 

यशस्वी योजना में कितने मार्क्स चाहिए? 

इस योजना हेतु छात्रों को आठवीं कक्षा एवं दसवीं कक्षा को न्यूनतम 60% के अंकों से पास करना आवश्यक है। तब जाकर उन्हें सरकार द्वारा लागू इस योजना का लाभ मिल पाएगा।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना में कितनी छात्रवृत्ति मिलती है?

अगर आप 9वी या फिर 10वीं कक्षा के छात्र हैं, तो इस योजना के तहत सरकार के द्वारा आपको 75,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। लेकिन वही अगर आप 11वीं या 12वीं कक्षा के छात्र हैं, तो ऐसे में आपको सरकार द्वारा 1,25,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

हमने आपको प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के बारे में शुरू से लेकर आखिरी तक पूरी जानकारी दी है। इस योजना का लाभ किन-किन उम्मीदवारों को मिलने वाला है, और किस तरह से उम्मीदवार इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप भी ऐसे छात्र हैं जो कि ओबीसी, ईबीसी या फिर डीएनटी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं, और जो कि अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से अपनी शिक्षा जारी रखने में असमर्थ है। तो आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए तरीके से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Leave a Comment