Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2024: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: किसान भाई खेती किसानी बड़ी मेहनत और लगन से करते हैं और अगर उनकी फसल नुकसान हो जाए तो उन्हें काफी ज्यादा आर्थिक समस्या एवं मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आजकल मौसम का कोई एक अनुमान नहीं है मौसम कभी भी परिवर्तित हो सकता है और फसलों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से किसान भाई बहनों के हित के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ किया है। 

इस लाभकारी योजना के माध्यम से किसान भाई बहन आपातकालीन प्राकृतिक आपदाओं की वजह से फसलों के नुकसान के ऊपर बीमा कवरेज की सुविधा प्रदान करते हैं जिससे वह बिना किसी झिझक के खेती किसानी कर सकते हैं।

PM Fasal Bima Yojana (PMFBY) Details

Table of Contents

योजना का नाम  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
शुरू की गई  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से 
योजना की शुरुआत  13 मई 2016 को
मंत्रालयकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय  
लाभार्थी  देश के सभी किसान भाई बहन 
उद्देश्य  किसानों को फसल संबंधित नुकसान की भरपाई करना
अधिकतम क्लेम राशि  2 लाख रूपए
आवेदन करने की प्रक्रिया  ऑनलाइन/ऑफलाइन

अगर आप भी किसान हो या फिर किस भाई के बेटे हो और आप खेती करते हो तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है और आप इसे शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से अवश्य पड़े एवं लेख में दी गई किसी भी जानकारी को बिल्कुल भी इग्नौर ना करें। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है ?

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों की भलाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) की शुरुआत की है। यह योजना 13 मई 2016 को मध्यप्रदेश के सीहोर में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत यदि किसी किसान की फसल खराब हो जाती है, तो उन्हें बीमा कवर प्रदान किया जाता है। किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम की राशि को बहुत कम रखा गया है। इस योजना के आरंभ से अब तक केंद्र सरकार ने 36 करोड़ किसानों को बीमा कवर प्रदान किया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक किसानों को 1.8 लाख करोड़ रुपये की बीमा क्लेम राशि दी जा चुकी है। इस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाना है ताकि प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। सरकार जल्द ही किसानों को फसल बीमा पॉलिसी देने के लिए “घर-घर मित्रा अभियान” शुरू करने वाली है, जिससे बिना किसी कठिनाई के ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके।

PM Fasal Bima Yojana का मुख्य उद्देश्य 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत इसलिए की है ताकि प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को हुए नुकसान पर किसानों को आर्थिक मदद मिल सके। इसका उद्देश्य किसानों को नई और आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करना और उनकी आय को स्थिर रखना है। इस योजना के अंतर्गत, सरकार विभिन्न प्रकार के फसल नुकसान पर किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। देशभर के किसान इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर क्लेम कब करते हैं ?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत यदि प्राकृतिक आपदा से फसल को नुकसान होता है, तो किसानों को 72 घंटे के अंदर कृषि विभाग को इसकी सूचना देनी होगी। इसके साथ ही, किसान को एक लिखित शिकायत जिला प्रशासन के कृषि विभाग में जमा करनी होगी, जिसमें फसल के नुकसान का पूरा विवरण शामिल हो। शिकायत मिलने के बाद, जिला प्रशासन कृषि विभाग इस पर कार्यवाही करेगा और बीमा कंपनी को सूचना देगा। इसके बाद, बीमा कंपनी द्वारा किसान को बीमा कवर प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत मिलने वाली क्लेम की राशि 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किस फसल पर कितने रुपए की राशि क्लेम करने पर मिलती है इसके बारे में जानने के लिए नीचे तालिका में दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

फसलबीमा क्लेम राशि (प्रति एकड़)
कपास36,282 रुपए
धान37,484 रुपए
बाजरा17,639 रुपए
मक्का18,742 रुपए
मूंग16,497 रुपए

पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी फसलों पर मिलेगा बीमा 

अगर आप सोच रहे हो कि पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत किस किस प्रकार की फसलों की खेती करने पर आपको बीमा का लाभ मिलेगा तो इसके लिए आप नीचे तालिका में दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर देखें।

श्रेणीउदाहरण
खाद्य फसलेंअनाज (धान, गेहूं, बाजरा)
वार्षिक वाणिज्यिककपास, जूट, गन्ना
दलहनअरहर, चना, मटर, मसूर, सोयाबीन, मूंग, उरद, लोबिया
तिलहनतिल, सरसों, अरंडी, बिनौला, मूँगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी, तोरिया, कुसम, अलसी, नाइजरसीड्स
बागवानी फसलेंकेला, अंगूर, आलू, प्याज, कसावा, इलायची, अदरक, हल्दी, सेब, आम, संतरा, अमरूद, लीची, पपीता, अनन्नास, चीकू, टमाटर, मटर, फूलगोभी

PM Fasal Bima Yojana के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा और उसकी जानकारी नीचे पॉइंट में हमने बताई है।

  • सभी अनुसूचित क्षेत्र में भूमि मालिक या किरायेदार किसान आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए।
  • आवेदक एक गरीब या मध्यमवर्गीय परिवार से होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए किसान के पास सभी आवश्यक दस्तावेज़ होने चाहिए।

PM Fasal Bima Yojana के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट 

पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन के दौरान आपको कुछ डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता होगी और हमने नीचे पॉइंट के जरिए आपको उन डॉक्यूमेंट के बारे में भी जानकारी दी है। 

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • खसरा नंबर
  • बुवाई प्रमाण पत्र
  • गाँव की पटवारी
  • भूमि संबंधी दस्तावेज़
  • स्थाई मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM Fasal Bima Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे बताइए प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और उसे फॉलो करते चले जाएं फिर आप आसानी से योजना में अपना घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

अपने मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें और उसके बाद आप उसकी सहायता से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इसके होम पेज को ओपन कर लें। 

2. होम पेज पर क्लिक करें

होम पेज पर आपको आने को ऑप्शन दिखाई देंगे और यहां पर आपको सिर्फ और सिर्फ ‘Farmer Corner Apply for Crop Insurance yourself’ ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपके सामने एक नया यूजर इंटरफेस आ जाएगा।

3. फार्मर एप्लीकेशन पेज पर जाएं

इसके बाद आपके सामने Farmer Application पेज खुलेगा, जिस पर ‘Guest Farmer’ के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है और फिर एक बार आपके सामने नया यूजर इंटरफेस ओपन होगा।

4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें

इतना करने के बाद अब आपके सामने योजना में आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा और आपको इस भरना होगा यहां पर आपको निम्नलिखित जानकारी भरने को कही जाएगी। ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलत जानकारी ना भरे अन्यथा आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है। 

  • किसान के विवरण,
  • निवासीय विवरण,
  • किसान आईडी,
  • खाता विवरण आदि।

5. कैप्चा कोड दर्ज करें

सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको यहां पर कैप्चा कोड नीचे दर्ज करने को कहा जाएगा और आप ध्यान से सही-सही कैप्चा कोड को दर्ज कर दीजिए।

6. आवेदन जमा करें

सबसे अंत में, ‘Submit’ ऑप्शन पर क्लिक करें, ताकि आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो सके। इस प्रकार से आपका प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन सफलतापूर्वक ऑनलाइन घर बैठे ही पूरा हो जाता है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और उसे फॉलो करते चले जाएं।

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन हेतु अपने नजदीकी किसी भी बैंक शाखा में चले जाना है।
  • अब आप वहां बैंक से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन हेतु आवेदन फार्म को प्राप्त कर लें।
  • आवेदन फार्म प्राप्त करने के बाद इसमें जो भी जानकारी पूछी जा रही है, आप उसे एक-एक करके ध्यान पूर्वक से भरने का काम भी संपूर्ण कर ले।
  • ध्यान रहे आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको इसमें मांगे जा रहे जरूरी डॉक्यूमेंट को भी अटैच करना होगा और आप इसके लिए प्रत्येक डॉक्यूमेंट की कॉपी बनाएं और उसे आवेदन फार्म में अटैच करें।
  • जब आपका आवेदन फार्म पूरी तरीके से तैयार हो जाए तब आप अपने आवेदन फार्म को इस बैंक में जाकर के जमा करें, जहां से अपने आवेदन फार्म को प्राप्त किया था।
  • आवेदन फार्म जमा करने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी और आप इस रसीद को अपने पास सुरक्षित रखें ताकि यह भविष्य में किसी भी प्रकार की योजना में समस्या से संबंधित समाधान के लिए उपयोग में ली जा सके।
  • आवेदन फार्म जमा करने के बाद आपके आवेदन फार्म का और सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू होगा।
  • अगर आप योग्य होंगे और सभी दस्तावेज भी वेरीफाई होंगे तो आपको योजना के अंतर्गत लाभार्थी बना दिया जाएगा।
  • इस प्रकार से आपका प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन भी सफलतापूर्वक पूरा हो जाता है।

PM Fasal Bima Yojana में फसल की बीमा राशि और प्रीमियम कैसे देखें 

इस लाभकारी योजना के अंतर्गत बीमा की राशि और प्रीमियम की राशि घर बैठे देखने के लिए आपको हमारे द्वारा नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ना है और उसे फॉलो करते जाना है फिर आप इस जानकारी को भी आसानी से देख सकेंगे।

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर Insurance Premium Calculator ऑप्शन चुनें।
  • नए पेज पर आवश्यक जानकारी दें: फसल का सीजन (रबी/खरीफ), वर्ष, स्कीम का नाम, राज्य का नाम, जिला, और फसल।
  • खेत का क्षेत्रफल हेक्टेयर में दर्ज करें।
  • ‘Calculate’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फसल बीमा राशि और प्रीमियम जानें।

PM Fasal Bima Yojana APP Download कैसे करें

हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आप पीएम फसल बीमा योजना के ऑफिशियल ऐप का इस्तेमाल करके किसी भी प्रकार की जानकारी या फिर किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऑफिशियल ऐप में आप आवेदन प्रक्रिया को भी आसानी से संपूर्ण कर सकते हैं। चलिए अब हम आप सभी लोगों को आगे पीएम फसल बीमा योजना के ऑफिशियल ऐप को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया के बारे में भी बता देते हैं और आप इसके लिए नीचे बिंदु में दिखे जानकारी को ध्यान से पढ़ें और उसे फॉलो भी करते जाएं।

  • मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाएं।
  • सर्च बॉक्स में “Crop Insurance” टाइप करें और सर्च करें।
  • “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” ऐप को चुनें।
  • Install बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से ऑफिशल एप आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगी और आप इसका उपयोग अपने आवश्यकता अनुसार कर सकेंगे।

पीएम फसल बीमा योजना के फायदे 

चलिए पीएम फसल बीमा योजना के कुछ प्रमुख लाभ के बारे में भी जान लेते हैं और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

  • PMFBY किसानों को प्राकृतिक आपदा से हुए फसल के नुकसान पर बीमा कवर देती है।
  • योजना के तहत रबी फसल के लिए 1.5%, खरीफ फसल के लिए 2%, और वाणिज्यिक/बागवानी फसलों के लिए 5% प्रीमियम लिया जाता है।
  • स्वयं फसल बीमा करवाने पर कम प्रीमियम लिया जाता है।
  • बीमा कवर फसल काटने के बाद 14 दिन तक मिल सकती है।
  • योजना में टेक्नोलॉजी का उपयोग सेटलमेंट को तेजी से करने में मदद करता है।
  • एग्रीकल्चर इंडिया इंश्योरेंस कंपनी द्वारा यह योजना नियंत्रित की जाती है।

PM Fasal Bima Yojana से सम्बंधित FAQ.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को कब शुरू किया गया था?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को 13 जनवरी वर्ष 2016 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू किया था।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर सरकार कितनी सब्सिडी देती है?

प्रथम वर्ष में सरकार योजना के अंतर्गत 75% की सब्सिडी देती है और द्वितीय वर्ष में 90% की सब्सिडी प्रदान करती है। इसके अलावा फसलों पर कम नुकसान होने पर सरकार 25% की सब्सिडी लाभार्थियों को प्रदान करती है।

आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हमने किसान भाई बहनों को PM Fasal Bima Yojana के बारे में सभी प्रकार की जरूरी जानकारी विस्तृत तरीके से समझाई है। अगर आप किसान भाइयों को प्रधानमंत्री फसल बीमा पर दी गई जानकारी उपयोगी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें। ताकि अन्य लोगों को भी आपके माध्यम से इस लाभकारी योजना के बारे में पता चल सके और वह इसका लाभ उठा सके।

इसके अलावा इस लाभकारी योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या फिर प्रश्न के जवाब के लिए आप अपना प्रश्न कमेंट बॉक्स में पूछे हम आपको शीघ्र से शीघ्र इसका उत्तर देंगे। 

Leave a Comment