UP BC Sakhi Salary 2025: यूपी बैंक सखी की सैलरी कितनी है?


बीसी सखी या बैंक सखी , CM योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुरू की गयी एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से ग्रामीण महिलायें पैसे कमा सकें और हर गांव में बैंक की सुविधा आसानी से पहुचायी जा सके , जिससे वृद्धों , महिलाओं को बैंक में जाकर लाइन न लगाना पड़े।

गाँव में ही बैंकिंग के सभी काम हो जाये, ग्रामीण महिलाओं का विकास हो साथ ही बैंको में भी ज्यादा भीड़ की परेशानी न हो। इसीलिए CM योगी जी के द्वारा यह योजना शुरू की गयी।

चलिए जानते हैं कि UP BC Sakhi Salary या बैंक सखी की सैलरी कितनी होती है ?

Uttar Pradesh UP BC Sakhi Salary (यूपी बीसी सखी वेतन)

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


UP BC Sakhi की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को शुरुआत में 4000 रूपये / माह की सैलरी मिलती है। बीसी सखी योजना के तहत उन महिलाओं को प्रति माह 4000/- रुपये और साथ ही साथ प्रत्येक लेनदेन पर कमीशन भी दिया जाता है।

चुने हुए बीसी सखियों को किसी भी बैंक से जैसे Bank of Baroda या Baroda UP Gramin बैंक से जोड़ दिया जाता है। जिससे बीसी सखियाँ बैंकिंग सुविधाओं जैसे पैसे को बैंक में जमा करना , बैंक से पैसे निकालना आदि सुविधाएँ ग्रामीणों तक पहुंचा जा सके।

ज्यादा से ज्यादा TRANSACTION और सीएससी का भी काम करने पर बीसी सखी की सैलरी + कमीशन 100000/महीने तक की हो सकती है।

बैंक सखी को कितना वेतन मिलता है?

बैंक सखी को 4000 रूपये प्रति महीने मिलता है।

क्या यूपी बीसी सखी को अतिरिक्त कमीशन प्रदान किया जाता है?

हाँ, प्रत्येक लेनदेन (TRANSACTION) पर यूपी बीसी सखी को अतिरिक्त कमीशन प्रदान किया जाता है।

Leave a Comment