UP Smart Ration Card Download 2024: यूपी स्मार्ट राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

up smart ration card Download 2024: सरकार डिजिटल युग की ओर बढ़ रही है और सभी सेवाओं को स्मार्ट बना रही है। इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी राशन कार्ड को स्मार्ट बनाने की योजना शुरू की जा रही है। इसके लिए सरकार ने स्मार्ट राशन कार्ड योजना पेश की है।

आज हम इस लेख में आपको इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे और साथ ही यह भी बताएंगे कि इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जा सकता है। यदि आप इस सेवा की पूरी जानकारी चाहते हैं, तो कृपया इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

UP Smart Ration Card (स्मार्ट राशन कार्ड) 2024

Table of Contents

योजना का नाम स्मार्ट राशन कार्ड 2024
विभागखाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग
उद्देश्यसभी को पूर्ण रूप से राशन उपलब्ध हो
आवेदन का तरीकाऑफलाइन /ऑनलाइन

यूपी स्मार्ट राशन कार्ड योजना क्या है ?

दोस्तों, आपको बताना चाहूंगा कि अब खाद्य एवं सुरक्षा योजना के अंतर्गत स्मार्ट राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। इन कार्डों में एक QR कोड होगा, जिसे स्कैन करके उपभोक्ता की सभी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। ये कार्ड आधार से जुड़े होंगे और इनकी जानकारी इलेक्ट्रॉनिक रूप में दर्ज होगी। इससे राशन चोरी पर रोक लगेगी और गड़बड़ी की संभावना नहीं रहेगी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस कार्ड का उपयोग स्मार्ट कार्ड रीडर और राइटर के माध्यम से किया जाएगा। कोटेदार स्मार्ट कार्ड को मशीन में डालकर यह देख सकेंगे कि उपभोक्ता को कितना राशन मिलना चाहिए और उसे उसी मात्रा में राशन दिया जाएगा। इस प्रकार, हर लेन-देन की निगरानी होती रहेगी और सही तरीके से राशन वितरण सुनिश्चित किया जा सकेगा।

Read More:

यूपी स्मार्ट राशन कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य 

पहले के समय में राशन कार्ड कागजी रूप में होता था और अब यूपी सरकार ने इस स्मार्ट राशन कार्ड का रूप देने पर जोर दिया है। स्मार्ट राशन कार्ड के जरिए यूपी की सरकार हो रहे चोरी को कम करना चाहती है और साथ ही साथ डिजिटल राशन कार्ड को बढ़ावा प्रदान करना चाहती है। अब आप केवल स्मार्ट राशन कार्ड को स्कैन करके ही इसकी सारी डिटेल को प्राप्त कर सकते हैं और आपको जहां पर भी राशन कार्ड की आवश्यकता हो सिर्फ स्मार्ट राशन कार्ड इस्तेमाल ही काफी रहेगा।

यूपी में राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ?

यूपी में मुख्ता चार प्रकार के राशन कार्ड होते हैं और उनकी जानकारी नीचे हमने विस्तार पूर्वक से बताई हुई है।

  1. अन्नपूर्णा राशन कार्ड:  इस राशन कार्ड के तहत, 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग नागरिकों को राशन कार्ड दिया जाता है। ये वे बुजुर्ग होते हैं जो वृद्धा पेंशन योजना के लिए योग्य हैं, लेकिन उन्हें अभी तक पेंशन नहीं मिल रही है।
  2. अंत्योदय राशन कार्ड: अन्त्योदय राशन कार्ड उन नागरिकों को दिया जाता है, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं और जिनकी वार्षिक आय 9000 रुपये से कम होती है।
  3. बीपीएल राशन कार्ड: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड उन नागरिकों को दिया जाता है जिनकी वार्षिक आय ₹9000 या इससे कम होती है। ये कार्ड उन लोगों को मिलता है जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
  4. एपीएल राशन कार्ड: सरकार द्वारा एपीएल राशन कार्ड वहीं लोगों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर अपने जीवन को चला रहे हैं और जिनकी वार्षिक आय ₹10000 से अधिक है। ये लोग सरकारी सहायता का लाभ उठा सकते हैं।

नया स्मार्ट राशन कार्ड बनाने के लिए पात्रता

यूपी में नया स्मार्ट राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले निर्धारित पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा और इसकी जानकारी नीचे पॉइंट में समझाई गई है।

  • उम्मीदवार भारत का मूल नागरिक हो।
  • आवेदनकर्ता 18 वर्ष से अधिक हो।
  • पुराने राशन कार्ड को नए राशन कार्ड में अपडेट करवा सकते हैं। 
  • आवेदनकर्ता परिवार का प्रमुख हो।
  • किसी भी राज्य के राशन कार्ड में नाम न हो।

यूपी स्मार्ट राशन कार्ड बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट

यूपी स्मार्ट राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता होगी और वह क्या डॉक्यूमेंट होंगे इसकी जानकारी नीचे हमने पॉइंट के माध्यम से आपको बताई गई है। 

  • बिजली बिल
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • घर के मुखिया का आधार कार्ड
  • परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड

यूपी स्मार्ट राशन कार्ड के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

यूपी स्मार्ट राशन कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और फिर उन्हें फॉलो करते चले जाएं।

1. ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं

यूपी में स्मार्ट राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और इसके होम पेज को ओपन कर लेना है।

आधिकारिक वेबसाइटClick Here
GroupClick Here

2. आवेदन शुरू करें

आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको यहां पर आने को ऑप्शन देखने को मिलेंगे और यहां पर आपको सिर्फ और सिर्फ ‘विभागीय एकीकरण सेवाओं हेतु आवेदन करें’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. अब यहां पर सेवा चुने

ऊपर बताई गई प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके सामने कई सारा विवरण दिखाई देगा और आपके यहां पर सिर्फ और सिर्फ ‘Apply for Integrated Service’ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

4. अब राशन कार्ड का चयन करें

इतना प्रक्रिया कंप्लीट करने के बाद अब आपके यहां पर राशन कार्ड बनवाने के लिए दिए गए राशन कार्ड चयन करने वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना होगा और आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।

5. NFSA ऑप्शन को चुनें

अब आपके सामने अनेकों ऑप्शन दिखाई देंगे और आपके यहां पर से रिपोर्ट सिर्फ दिखाई दे रहे NFSA ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है।

6. राशन कार्ड के प्रकार का चुनाव करें

अब आपके यहां पर राशन कार्ड के प्रकार का चुनाव करने के लिए कहा जाएगा अर्थात आप जिस दिन कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं और आपको जो भी प्रकार का राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना है, आपको उसका यहां पर चुनाव करना होगा।

7. क्षेत्र और जिला का चयन करें

आपके सामने एक नया यूजर इंटरफेस आएगा और यहां पर आपको अपने क्षेत्र और जिला का चयन करने के लिए कहा जाएगा। आप जिस भी क्षेत्र और जिले के अंतर्गत रहते हैं और आप उसके अंतर्गत राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, आपको यहां पर उसका चुनाव कर लेना है।

8. आय प्रमाण पत्र का नंबर

अब यहां पर आपको आय प्रमाण पत्र का नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा और आप अपना यहां पर जानकारी दर्ज करें और उसके बाद आगे बढ़े वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

9. बेसिक जानकारी भरे

यहां पर आपसे कुछ बेसिक जानकारी पूछी जाएगी और यहां पर जो भी आपसे जानकारी पूछी जा रही है, आप उन्हें ध्यान से सही-सही तरीके से भर दीजिए।

10. अपने पते का विवरण भरें

आपके सामने एक पेज आएगा और यहां पर आपको अपने पते का विवरण इंटर करने के लिए कहा जाएगा और जो भी आपका पता है आप उसकी सही-सही जानकारी यहां पर भर दीजिए।

11. अपने परिवार का विवरण भरे

अब आपसे आपके परिवार का विवरण पूछा जाएगा और यहां पर आपके परिवार से संबंधित जो भी जानकारी पूछी जा रही है, उन्हें ध्यान से एक-एक करके सही तरीके से कर दीजिए।

13. अपने बैंक का विवरण भरे

परिवार के विवरण को भरने के बाद अब आपसे यहां पर आपके बैंक का विवरण भी पूछा जाएगा, जो भी आप संबंधित जानकारी यहां पर पूछी जा रही है, आप उन्हें भी ध्यान से सही सही तरीके से भर दीजिए। 

14. मांगे जा रहे दस्तावेजों को अपलोड करें

आपसे यहां पर जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहे जा रहे हैं, उन सभी डॉक्यूमेंट को आप एक-एक करके आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दीजिए।

15. NFSA Criteria पर क्लिक करें

विवरणों का चयन करें, ‘उद्घोषणा’ पर टिक करें’ और ‘सुरक्षित करें’ पर क्लिक करें। आप इस प्रक्रिया को भी ध्यान से वहां पर पूरा जरूर करें तभी आप आगे की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।

16. राशन कार्ड जनरेट नंबर पर क्लिक करें

अब आपको अंतिम प्रक्रिया में यहां पर दिया जाए राशन कार्ड जनरेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगाऔर आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे आपका राशन कार्ड नंबर जनरेट हो जाएगा। इस प्रकार से आपका स्मार्ट राशन कार्ड भी बन जाएगा।

यूपी स्मार्ट राशन कार्ड को डाउनलोड कैसे करें

स्मार्ट राशन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए हमने यहां पर प्रक्रिया को बताया हुआ है और आप प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से अपने स्मार्ट राशन कार्ड को डाउनलोड भी कर पाएंगे और इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

up smart ration card Download 👇

  • अपने फोन में डिजिलॉकर ऐप को डाउनलोड करें और फिर इसे ओपन करें।
  • Sign Up पर क्लिक करें, अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें या Sign In करें।
  • नाम, मोबाइल नंबर, और जन्मतिथि दर्ज करें, OTP के साथ रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • मोबाइल नंबर, सुरक्षा कोड, और OTP दर्ज करके लॉग इन करें।
  • Search Documents पर क्लिक करें, Ration Card लिखें, राज्य का राशन कार्ड चुनें।
  • राशन कार्ड क्रमांक दर्ज करें, Get Document पर क्लिक करें।
  • राशन कार्ड DigiLocker अकाउंट में आ जाएगा, Issued Document सेक्शन से डाउनलोड करें।
  • Mera Ration Application से भी राशन कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।

स्मार्ट राशन कार्ड के फायदे

  • स्मार्ट राशन कार्ड तकनीकी रूप से सुरक्षित होते हैं, जो अनधिकृत उपयोग से बचाते हैं।
  • यह राशन कार्ड के डेटा को निजी रूप से रखते हैं।
  • ऑनलाइन प्रबंधन अधिक सहजता प्रदान करता है।
  • भ्रष्टाचार का संकट कम करता है।
  • खरीदारी आसान होती है और लोग अपनी पसंद के अनुसार चुनाव कर सकते हैं।
  • सरकार ऑनलाइन सहायता प्रदान कर सकती है।
  • आर्थिक निराश्रित और गरीब लोगों को सस्ते दर पर राशन मिलता है, जिससे उन्हें सहारा मिल सकता है।

FAQ.

स्मार्ट राशन कार्ड कैसे बना सकते हैं?

जिस भी प्रकार से आप नॉर्मल राशन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, ठीक उसी प्रकार से आप स्मार्ट राशन कार्ड के लिए भी अपना आवेदन कर सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन में बदलाव नहीं है।

राशन कार्ड और स्मार्ट राशन कार्ड में क्या अंतर है?

स्मार्ट राशन कार्ड पूरे तरीके से डिजिटल होता है और राशन कार्ड डिजिटल नहीं होता है कागजी रूप में होता है। 

क्या स्मार्ट राशन कार्ड बनवाने में कोई चार्ज लगता है?

स्मार्ट राशन कार्ड बनवाने में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता है और यह निशुल्क बनता है।

स्मार्ट राशन कार्ड का उपयोग क्या है?

स्मार्ट राशन कार्ड में आपकी सारी जानकारी डिजिटल रूप में होगी और इसमें OR कोड होगा जिसे स्कैन करके आप अपनी जानकारी देख सकते हैं और इतना ही नहीं इससे भ्रष्टाचार आदि को भी काम किया जा सकेगा।

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को up smart ration card 2024 बनवाने के प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और साथ ही साथ स्मार्ट राशन कार्ड के फायदे के बारे में भी बताया है। अगर आपको स्मार्ट राशन कार्ड के ऊपर दी गई है। 

जानकारी अच्छी लगी हो और जरा सा भी उपयोगी साबित हुई हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करें और साथ ही साथ स्मार्ट राशन कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के उत्तर के लिए आप अपना प्रश्न कमेंट बॉक्स में पूछे हम आपको शीघ्र से शीघ्र इसका उत्तर देंगे।

Leave a Comment