Voter Card Download Online 2024:ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करें

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, देश में लोकसभा चुनाव का समय चल रहा है और अगर आपने अभी तक अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, तो जल्द ही कर लीजिए अगली बारी आपकी ही है। अगर आपके पास आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं होगा, तो आप वोट नहीं दे पाएंगे। 

आज मैं आपको अपने इस महत्वपूर्ण लेख माध्यम से Voter Card Download Online 2024 के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाला हूं। अपने वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए हमारे लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक करें और किसी भी जानकारी को बिल्कुल भी मिस ना करें।

Voter Card Download Online 2024

Table of Contents

वोटर आईडी कार्डविवरण
क्या है?एक पहचान पत्र
किसके लिए?वोटिंग के लिए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए
कैसे प्राप्त करें?निकटतम इलेक्टोरल ऑफिस या ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से
क्या दस्तावेज़ चाहिए?पहचान प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण, फोटो
क्या उपयोग है?वोटिंग के लिए, पहचान प्रमाण के रूप में

वोटर आईडी कार्ड किसे कहते हैं ?

वोटर आईडी कार्ड एक पहचान पत्र है, जो भारतीय नागरिकों को वोट डालने के लिए उपयोग में लिया जाता है। इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की तरह एक पहचान के रूप में भी काम करता है, लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य वोटिंग के लिए होता है। यह भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता है। अगर 18 वर्ष या फिर इससे अधिक हो चुकी है, तो आप अपना वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए घर बैठे ही आवेदन दे सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए पात्रता मापदंड 

वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आपको कुछ पात्रता मापदंड करने को पूरा करना होगा और इसके बारे में जानकारी हमने नीचे पॉइंट के माध्यम से आप सभी लोगों को समझने की कोशिश की है।

  • उम्मीदवार मूल रूप से भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास आपके निवास का प्रमाण करने के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
  • वोटर आईडी कार्ड के लिए आपको नागरिकता प्रमाण पत्र, उम्र प्रमाण पत्र और पते की प्रमाणित प्रति जैसे कानूनी दस्तावेज़ों की आवश्यकता हो सकती है।

वोटर आईडी कार्ड का उपयोग

अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है तो आप इसका उपयोग आने को तरीके से कर सकते हैं और फिलहाल हम आपके यहां पर इसके कुछ महत्वपूर्ण प्रयोग के बारे में बताने वाले हैं और आप इसके लिए नीचे पॉइंट में दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

  • सबसे पहले तो इसका उपयोग वोटिंग करने के लिए किया जाता है।
  • यह व्यक्तिगत पहचान के रूप में भी काम करता है, जो कई सरकारी और गैर-सरकारी प्रक्रियाओं में उपयोग किया जाता है, जैसे कि बैंक खाता खोलना, पासपोर्ट आवेदन, ड्राइवरी लाइसेंस बनवाने के लिए और भी कई तरीके के व्यक्तिगत पहचान के रूप में आप इसका उपयोग देश में कहीं भी कभी भी कर सकते हैं।
  • किसी भी प्रकार के आवेदन के इसलिए आप इसका उपयोग एक प्रमुख दस्तावेज के रूप में भी कर सकते हैं जैसे की नौकरी के लिए आवेदन करना, अपने बच्चों के दाखिला को करवाने के लिए इसका उपयोग करना और भी कई तरह से इसका उपयोग आप अपने पर्सनल या फिर अपने बच्चों के लिए पेरेंट्स के रूप में उपयोग होने वाले किसी भी प्रमुख दस्तावेज के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। 
  • केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आपको वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल करना पड़ सकता है।

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए आपके पास कुछ प्रमुख दस्तावेज होने चाहिए और इसकी जानकारी नीचे हमने पॉइंट के माध्यम से आपको समझाई हुई है।

  • आपको अपना वोटर आईडी कार्ड का पंजीकरण संख्या मालूम होना चाहिए।
  • आपको ई पी सी  नंबर की भी आवश्यकता होगी।
  • आपको अपना जिला और ब्लॉक भी मालूम होना चाहिए।
  • इसके बाद आपको आपका पूरा नाम और आपकी सही डेट ऑफ बर्थ जो की आवेदन फार्म में दी गई होगी, वही दर्ज करना होगा।

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कैसे करें ?

भारतीय निर्वाचन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के आप आसानी से वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और चलिए मैं आप सभी लोगों को आगे इसे डाउनलोड करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अभी समझा देता हूं और आप नीचे दिए जानकारी को ध्यान से पढ़ें और उसे फॉलो करके अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करें।

1. मतदाता पोर्टल पर जाएं 

अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको मतदाता पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और इसके होम पेज को ओपन कर लेना है।

2. रजिस्टर करें या साइन-इन पर क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आ जाने के बाद आपको यहां पर अनेकों ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे और यहां पर आपको केवल रजिस्टर करें या फिर साइन इन करें नामक ऑप्शन के ऊपर ही क्लिक करना है और आप इसके ऊपर क्लिक कर दीजिए।

3. E-EPIC Download पर क्लिक करें

अब आपको होम पेज को ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे और आपके वहां पर सिर्फ और सिर्फ E-EPIC Download के ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपके सामने नया इंटरफेस आ जाएगा। 

4. EPIC No. या Form Reference no पर क्लिक कर दीजिए

अब आपके सामने एक नया यूजर इंटरफेस आ जाएगा और यहां पर आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी और यहां पर आपको केवल EPIC No. या Form Reference no के ऑप्शन के ऊपर ही क्लिक करना होगा और आप इसी ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर दीजिए।

5. EPIC No. या Form Reference no इंटर करें

नया यूजर इंटरफेस ओपन हो जाने के बाद आपको आगे EPIC No. या Form Reference no दोनों में से कोई एक इंटर करना होगा और अगर आपके पास यह नहीं है तो आप इसे प्राप्त करें और इस जानकारी को वेबसाइट पर इंटर कर दें।

6. अपने राज्य का चयन करें

इतना प्रक्रिया पूरा कर लेने के बाद अब आपके यहां पर अपने राज्य का चयन करने के लिए कहा जाएगा और आप जिस भी राज्य से हैं, उस राज्य का चयन यहां पर करें और ‘सर्च बटन’ पर क्लिक कर दें।

7. अब वोटर आईडी डिटेल प्राप्त करें

इतना प्रक्रिया कंप्लीट कर लेने के बाद आपको यहां पर आप अपना वोटर आईडी डिटेल प्राप्त करना है और आपको इसके अलावा अभी फिलहाल कुछ नहीं करना है।

8. सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें

अपनी वोटर आईडी डिटेल को प्राप्त कर लेने के बाद आप आपके यहां पर सेंड ओटीपी का ऑप्शन दिखाई देगा और आप इस वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। यह ओटीपी आपका आधार कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर जा सकती है या फिर अपने वोटर आईडी कार्ड बनवाने के दौरान जो भी मोबाइल नंबर दिया है, उस पर ओटीपी प्राप्त हो सकती है।

9. ओटीपी वेरीफाई करें

अब आपको ओटीपी मिल जाने के बाद इसे वेरीफाई करने का काम करना है और यहां पर आप ओटीपी को वेरीफाई कर लीजिए ताकि आगे की प्रक्रिया करने में आपको आसानी हो।

10. Download e-EPIC पर क्लिक करें 

ओटीपी को वेरीफाई कर लेने के बाद अब आपके सामने एक बार फिर से नया यूजर इंटरफेस आ जाएगा और यहां पर आपको Download e-EPIC के ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर दीजिए।

11. वोटर आईडी का प्रिंटआउट निकालो

अब इतना करने के बाद आपका वोटर आईडी कार्ड आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगा और आप इसका प्रिंटआउट निकाल लीजिए फिर इसके बाद जहां चाहे वहां इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

वोटर हेल्पलाइन ऐप से वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करें

आप चाहे तो वोटर आईडी कार्ड को वोटर आईडी हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं और इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और सभी जरूरी स्टेप्स को फॉलो करते जाएं।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में वोटर आईडी हेल्पलाइन ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर से जाकर के इंस्टॉल कर लेना है।
  • इसके बाद आप यहां पर ‘रजिस्टर या फिर लॉगिन’ के ऑप्शन में से किसी भी एक ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर दीजिए।
  • अब एप्लीकेशन को ओपन हो जाने के बाद आपको यहां पर ‘E-EPIC Download’ का ऑप्शन देखने को मिलेगा और आप इस वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपके यहां पर ओटीपी आएगी और आपको ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है। 
  • अब आपको वहां पर ‘EPIC number’ नंबर इंटर करने के लिए कहा जाएगा और आप इस वाले नंबर को इंटर कर दीजिए। 
  • अब आपके यहां पर अपना स्टेट सर्च करना होगा और आप अपना स्टेट का नाम लिखें और ‘सर्च बटन’ पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने आपकी वोटर आईडी कार्ड की डिटेल दिखाई देगी और साथ ही साथ यहां पर आपको ‘सेंड ओटीपी’ का ऑप्शन मिलेगा और आप इस वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर दीजिए।
  • ‘Download e-EPIC’ का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर Voter ID card डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ: Voter Card Download Online 2024

वोटर आईडी कार्ड की वैधता कितने दिनों की होती है?

वोटर आईडी कार्ड की वैधता हमेशा के लिए रहती है। 

वोटर आईडी कार्ड को कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

मतदाता सेवा पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कि आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को Voter Card Download Online 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दी है और हमें उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई है, जानकारी आप लोगों के लिए जरूर उपयोगी और सहायक साबित हुई होगी। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है, तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और वोटर आईडी कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के जवाब के लिए आप अपना प्रश्न कमेंट बॉक्स में पूछना ना भूले। 

Leave a Comment